Explore

Search

January 26, 2026 1:26 am

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो प्रसारित करने वाला आरोपी यूपी से गिरफ्तार

आईटी एक्ट व पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

जांजगीर-चांपा।राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो एनसीआरबी से प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांजगीर-चांपा पुलिस ने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो प्रसारित करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पाण्डेय के निर्देश पर महिलाओं एवं नाबालिग बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतत निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में एनसीआरबी द्वारा फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाल अश्लीलता से संबंधित गतिविधियों की जानकारी जिला साइबर सेल को दी गई थी।

सूचना के आधार पर थाना पामगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संदीप सैनी, पिता धरमपाल सैनी निवासी वार्ड क्रमांक 07, थाना भवन, जिला शामली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि आरोपी द्वारा फेसबुक के माध्यम से अश्लील वीडियो अपलोड कर प्रसारित किए जा रहे थे।

आरोपी के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 67(बी) एवं पाक्सो एक्ट की धारा 14 के तहत विधिवत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

एसपी ने की अपील

एसपी विजय पांडे ने आम नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की अश्लील फोटो या वीडियो साझा न करें। साइबर पुलिस द्वारा ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सतत निगरानी की जा रही है। किसी भी संदेश, फोटो या वीडियो को साझा करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच अवश्य करें, असत्य अथवा संदिग्ध सामग्री को आगे प्रसारित न करें।

सायबर सेल पुलिस जांजगीर द्वारा सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री पोस्ट करने वालों के विरुद्ध साइबर टिपलाइन रिपोर्ट के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ सहायक उप निरीक्षक सरोज पाटले प्रधान आरक्षक विवेक सिंह साइबर सेल आरक्षक विश्वजीत आदिले एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS