Explore

Search

January 19, 2026 10:28 pm

लड़की के झांसे में खुलवाए बैंक खाते, साइबर ठगों के जाल में फंसकर युवक ने की आत्महत्या

Lबिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में साइबर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें लड़की को गर्भवती करने के नाम पर रुपये मिलने का झांसा देकर एक युवक से कई बैंक खाते खुलवाए गए। खातों के माध्यम से अवैध लेनदेन किए गए और जब युवक को इसका पता चला तो वह डर और मानसिक दबाव में आ गया। आखिरकार उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच के बाद सकरी पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का अपराध दर्ज कर लिया है और मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


सकरी थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि 18 जुलाई 2023 को उसलापुर और घुटकू के बीच रेलवे ट्रैक पर एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी। मृतक की पहचान कामेश्वर निर्मलकर के रूप में हुई। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने पूरी आपबीती लिखी थी। सुसाइड नोट के अनुसार, कामेश्वर के घर के पते पर इंडियन बैंक का एटीएम कार्ड आया था, जबकि उसका उस बैंक में कोई खाता नहीं था। इस पर उसने अपने पिता और दोस्तों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद कामेश्वर ने एटीएम लिफाफे पर लिखे फोन नंबर पर कॉल कर जानकारी मांगी। उसे बैंक जाने के लिए कहा गया, लेकिन उसी रात उसके मोबाइल पर वाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने उसे एक महिला को गर्भवती करने और बदले में मनचाही रकम मिलने का लालच दिया। पैसों के झांसे में आकर कामेश्वर ने हामी भर दी। ठगों ने उसे एक मोबाइल नंबर देकर उसी नंबर पर बैंक खाता खुलवाने का दबाव बनाया। कामेश्वर ने पहले पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाया और पासबुक की फोटो वाट्सएप पर भेज दी। इसके बाद नाम में गलती बताकर पीएनबी में खाता खुलवाया गया। वहां से भी पैसे ट्रांसफर न होने की बात कहकर केनरा बैंक में खाता खुलवाया गया। इन सभी खातों की पासबुक की फोटो उसने ठगों को भेज दी। 14 जुलाई को बैंक कर्मचारियों ने कामेश्वर को बुलाकर बताया कि उसके खातों में भारी रकम आ रही है और तुरंत दूसरे खातों में ट्रांसफर की जा रही है। बैंक अधिकारियों ने उससे पूछताछ की, लेकिन उसे इन लेनदेन की कोई जानकारी नहीं थी। पूरी सच्चाई समझ में आने पर वह घबरा गया और मानसिक रूप से टूट गया। चार दिन बाद डर और तनाव में आकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट, बैंक दस्तावेज और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। अब सकरी पुलिस मोबाइल नंबरों और डिजिटल साक्ष्यों के जरिए साइबर ठगों की तलाश में जुट गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS