Explore

Search

January 19, 2026 10:28 pm

हाईवे पर युवती को रोककर चाकू से हमला, लहूलुहान हालत में थाने पहुंची पीड़िता

बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब हाईवे पर दो बदमाशों ने एक युवती को रोककर उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवती की जांघ, बाएं हाथ और सिर के पीछे गंभीर चोटें आई हैं। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। खून से लथपथ हालत में पीड़िता किसी तरह थाने पहुंची और घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सरकंडा क्षेत्र के कपिल नगर निवासी अनामिका तिवारी (24) पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप में नोजल आपरेटर का काम करती हैं। अनामिका ने पुलिस को बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 12.30 बजे वह अपनी स्कूटी से बिलासपुर से नांदघाट की ओर जा रही थीं। लगभग 1.30 बजे जब वह चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओयो होटल, हिर्री माइंस के पास पहुंचीं, तभी पीछे से बिलासपुर की ओर से तेज रफ्तार में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए। युवती के अनुसार, बाइक सवार दोनों युवक उनके बेहद करीब आकर स्कूटी रोकने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे और गालियां देने लगे। उनकी हरकतों से घबराकर अनामिका ने स्कूटी की रफ्तार बढ़ा दी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे आरोपी ने हाथ में रखी नुकीली वस्तु से अचानक हमला कर दिया। वार इतना अचानक था कि युवती संभल भी नहीं पाई। हमले में अनामिका के दाहिने पैर की जांघ, बाएं हाथ के बाजू और सिर के पीछे गहरी चोटें आईं। खून बहने लगा और दर्द से वह जोर-जोर से चीखने लगीं। युवती की चीख-पुकार सुनकर आसपास हलचल मच गई। लोगों की आवाजाही और शोर को देखते हुए आरोपी युवक मोटरसाइकिल मोड़कर पेण्ड्रीडीह चौक की ओर तेजी से भाग निकले। घटना के बाद घायल युवती किसी तरह सड़क किनारे रुकीं और आसपास मौजूद लोगों की मदद से खुद को संभाला। इसके बाद वह सीधे चकरभाठा थाने पहुंचीं, जहां उन्होंने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है।
चकरभाठा पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS