Explore

Search

January 19, 2026 10:28 pm

कमरे में मिली खून से सनी लाश, बच्चों ने कहा-नशे में सिर पत्थर पर पटक रहे थे पिता

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका स्थित अरपा विहार कॉलोनी में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। कमरे में खून से सनी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान शंभू साहू (45) के रूप में हुई है। पूछताछ में परिजनों और बच्चों ने बताया कि वह शराब के नशे में खुद अपना सिर पत्थर पर पटक रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर रिपोर्ट का इंतजार शुरू कर दिया है, जिससे मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।

सरकंडा पुलिस के अनुसार शंभू साहू आए दिन शराब पीता था। उसकी शराब की लत के कारण घर में अक्सर विवाद होता रहता था। परिजनों ने बताया कि इसी वजह से उसकी पत्नी सात दिन पहले बच्चों को छोड़कर मायके चली गई थी। शंभू के कुल नौ बच्चे हैं, जिनमें से छह बच्चों के बयान पुलिस ने दर्ज किए हैं। बच्चों ने बताया कि गुरुवार को शंभू ने दो बार बड़े बेटे से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। पहली बार थोड़ी नानुकुर के बाद बेटे ने रुपये दे दिए। कुछ देर बाद उसने फिर से रुपये मांगे, जिसे बेटे ने दे दिया। दोनों ही बार शंभू शराब पीकर घर लौटा। घर आने के बाद वह नशे में था और अपना सिर पत्थर पर पटकने लगा। इस दौरान परिजनों ने किसी तरह उसे रोका। इसके बाद सभी लोग सोने चले गए। शुक्रवार सुबह जब परिजनों ने कमरे में देखा तो शंभू की खून से सनी लाश पड़ी थी। सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए। सूचना पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि शंभू ने जिन दो बार शराब पीने के लिए रुपये लिए थे, दोनों ही बार वह शराब दुकान गया था। इसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है। आसपास के लोगों का कहना है कि शंभू की मौत संदिग्ध है और वे इसे हत्या की आशंका से भी जोड़कर देख रहे हैं।

मामला संदिग्ध, हर पहलू से जांच
पुलिस ने पड़ोसियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। पड़ोसियों ने बताया कि शंभू की शराब की लत के कारण घर में अक्सर कलह होती थी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत दुर्घटना, आत्मघाती हरकत या किसी अन्य कारण से हुई है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS