Explore

Search

December 10, 2025 3:55 pm

एसएसपी का कड़ा कदम : जिले में दस निरीक्षकों की तैनाती बदली,रतनपुर, बिल्हा और चकरभाठा सहित कई थानों में नई नियुक्तियाँ

छत्तीसगढ ।10 दिसम्बर 2025।प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारू रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने जिले के कई निरीक्षकों के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार निरीक्षकों को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक नई पदस्थापना पर भेजा गया है।

एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश में कुल 10 निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। स्थानांतरण सूची इस प्रकार है।

1. निरीक्षक संजय सिंह राजपूत – थाना प्रभारी रतनपुर से रक्षित केन्द्र बिलासपुर

2. निरीक्षक नीलेश पाण्डेय – रक्षित केन्द्र बिलासपुर से थाना प्रभारी रतनपुर

3. निरीक्षक किशोर केंवट – थाना प्रभारी सिरगिट्टी से थाना प्रभारी तोरवा

4. निरीक्षक अभय सिंह बैस – थाना प्रभारी तोरवा से थाना प्रभारी सिरगिट्टी

5. निरीक्षक उमेश साहू – थाना प्रभारी बिल्हा से थाना प्रभारी चकरभाठा

6. निरीक्षक उत्तम साहू – थाना प्रभारी चकरभाठा से शिकायत शाखा/पु.अ. कार्याल

7. निरीक्षक अजहरूद्दीन – प्रभारी ACCU से थाना प्रभारी मस्तुरी

8. निरीक्षक अवनीश पासवान – रक्षित केन्द्र बिलासपुर से थाना प्रभारी बिल्हा

9. निरीक्षक अनिल अग्रवाल – रक्षित केन्द्र बिलासपुर से कानून व्यवस्था (अति.पु.अ., शहर कार्यालय)

10. उप-निरीक्षक हेमन्त आदित्य – थाना सकरी से प्रभारी ACCU

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपनी नई पदस्थापना में कार्यभार ग्रहण करें।

आदेश की प्रतिलिपि एएसपी शहर-ग्रामीण, ACCU, सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना-चौकी प्रभारी एवं संबंधित शाखाओं को आवश्यक कार्रवाई के लिए जारी की गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS