बिलासपुर। नर्मदा नगर स्थित अधिवक्ता के सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर अलमारी में रखी नगदी, चांदी का सिक्का और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर पार कर दिया। घटना का पता मंगलवार को तब चला जब मकान की देखरेख के लिए रखी गई महिला काम पर पहुंची और दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ देखा। इसकी जानकारी उसने तुरंत अधिवक्ता को दी। सूचना पर घर पहुंचे अधिवक्ता ने वारदात की पुष्टि करते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के राजधानी विहार में रहने वाले अधिवक्ता मनीष कुमार त्यागी(71) हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं और नर्मदा नगर स्थित एक मकान में रहते हैं। उनके साथ अधिवक्ता एके सामंत राय भी निवास करते हैं। दोनों सुबह अपने काम के लिए बाहर चले गए थे। घर की देखरेख के लिए उन्होंने एक महिला को नियुक्त कर रखा है, जो नियमित रूप से घर की साफ-सफाई और दूसरे काम संभालती है। मंगलवार दोपहर महिला जब घर पहुंची तो उसने देखा कि मुख्य दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था। उसने तुरंत अधिवक्ता त्यागी को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर अधिवक्ता त्यागी और उनके साथी अधिवक्ता सामंत राय मौके पर पहुंचे। घर का निरीक्षण करने पर पाया कि अलमारी में रखे लगभग 50 हजार रुपये नकद, चांदी का एक सिक्का और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर गायब है। चोर DVR भी ले गए, जिससे घर के बाहर लगे कैमरों की फुटेज भी सुरक्षित नहीं बची है। अधिवक्ता ने तत्काल सिविल लाइन थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की तलाश की जा रही है ताकि चोरों के आने-जाने के फुटेज मिल सकें।
प्रधान संपादक





