Explore

Search

December 10, 2025 11:06 am

रेत से भरे ट्रैक्टर की टक्कर से मोपेड सवार वृद्ध की मौत, एक किसान गंभीर

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मोपेड सवार वृद्ध किसान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। ओछिनापारा ओवरब्रिज के पास रेत से भरे ट्रैक्टर के तेज रफ्तार चालक ने मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वहीं घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर के सांधीपारा निवासी शिवकुमार राज किसान हैं। मंगलवार की सुबह वे अपने रिश्ते के चाचा लोचन सिंह गोंड (70) को लेकर खेत जा रहे थे। दोनों धान की कटाई कराने के लिए मोपेड से ओछिनापारा की ओर पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे रेत से भरे ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उनके मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में लोचन सिंह और शिवकुमार सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल किसानों की पहचान कर उनके परिजन को सूचना दी। हादसे की खबर मिलते ही शिवकुमार के बेटे रामनरेश अपने साथी मोटू पटेल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों ने तुरंत घायल पिता और दादा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद लोचन सिंह को मृत घोषित कर शव चीरघर भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल शिवकुमार का इलाज जारी है। रामनरेश ने पूरे मामले की शिकायत रतनपुर थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS