गाजीपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय गाजीपुर में आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन और सिल्वर जुबिली समारोह में छत्तीसगढ़ के डीआईजी एवं नवोदय के गौरव आईपीएस डॉ. संतोष कुमार सिंह विशेष रूप से सुर्खियों में रहे। पंचम बैच 1995–2000 से निकले डॉ. सिंह ने न केवल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई बल्कि अपने प्रेरक संबोधन से विद्यालय परिवार को नई ऊर्जा भी दी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व वंदना से हुआ। इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी, कांतारा व तेलुगु नृत्य जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
डीआईजी आईपीएस डॉ. संतोष सिंह ने विद्यार्थियों को अपने जीवन-संघर्ष और अनुभवों से प्रेरित करते हुए सफलता के महत्वपूर्ण सूत्र साझा किए। उन्होंने बताया कि नवोदय ने ही उनके व्यक्तित्व और करियर की मजबूत नींव रखी। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय को ओपन जिम के आधुनिक उपकरण उपहारस्वरूप प्रदान किए, जिससे छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास को बल मिलेगा।

समारोह में तृतीय व पंचम बैच के लगभग 150 पूर्व छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। पंचम बैच से अनुपमा प्रवक्ता प्रांशु प्रवक्ता शशिकला प्रोफेसर BHU इन्द्रजीत अध्यापक गुंजन अध्यापिका संतोष, अजीत राही अविनाश बैंक अकाउंटेंट जॉर्डन में कार्यरत इंजीनियर आनंद कुमार सहित कई साथी मौजूद रहे। अन्य बैचों से भी बड़ी संख्या में पूर्व छात्र शामिल हुए।
पूर्व शिक्षकों बी.के. पचौरी ओ.पी. मौर्या फैजान अहमद विनय कुमार जे.पी. जायसवाल, विजय कुमार ढोले डी.एस. कुमार, निर्मला कश्यप ज्योत्सना पाण्डेय एवं विमला साहनी की उपस्थिति से कार्यक्रम और अधिक गरिमामय बन गया।

प्रधानाचार्य चन्दन वागीष ने मुख्य संयोजकों मधुलिका शिखा श्रीवास्तव और सुधीर मिश्रा का आभार जताते हुए कहा कि पूर्व छात्रों का आगमन सदैव प्रेरक होता है और विद्यालय समुदाय को नई दिशा देता है।कार्यक्रम का संचालन प्रथम बैच के हेडब्वॉय जितेन्द्र कुमार एवं सैयद अज़हर ने किया।
अंत में अतिथियों को अंगवस्त्रम् स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व छात्रों ने भी विद्यार्थियों को लेखनी भेंट कर शिक्षा-दीक्षा के लिए प्रेरित किया।
प्रधान संपादक





