Explore

Search

December 7, 2025 1:19 am

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पहुंचे , एआईजी संजय शर्मा,ब्लैक स्पॉट पर सख्त निगरानी : किया मैदानी निरीक्षण दिए सुधारात्मक दिशा-निर्देश

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर में सेंदरी, मस्तूरी बायपास और भदौरा चौक पर सुरक्षा सुधार के निर्देश

छत्तीसगढ़ ।प्रदेश में सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष निरीक्षण अभियान के तहत सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा ने बिलासपुर पहुँचकर जिले के प्रमुख ब्लैक स्पॉट का विस्तृत अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ एएसपी ट्रैफ़िक रामगोपाल करियारे मौजूद रहे ,उन्होंने मौके पर सुरक्षा की समीक्षा करते हुए तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए और स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर यातायात पुलिस द्वारा जिले के प्रमुख सड़क दुर्घटना जनित क्षेत्रों ब्लैक स्पॉट का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पुलिस मुख्यालय रायपुर से पहुंचे सहायक पुलिस महानिरीक्षक संजय शर्मा भी शामिल हुए। उन्होंने प्रदेशभर में जारी सड़क सुरक्षा समीक्षा अभियान के क्रम में बिलासपुर ब्लैक स्पॉट का भी स्थल निरीक्षण किया।

उन्होंने सेंदरी तिराहा मस्तूरी बायपास तिराहा तथा भदौरा चौक का माइक्रो-स्टडी किया। सेंदरी व भदौरा ब्लैक स्पॉट पर अंडर ब्रिज निर्माण की तत्काल आवश्यकता इंगित की गई। मस्तूरी बायपास तिराहा में प्रकाश व्यवस्था सुधार, रंबल स्ट्रिप, और दृश्यता बढ़ाने हेतु संकेतक लगाने जैसे सुधारात्मक उपाय सुझाए गए। हाईवे से जुड़े सहायक मार्गों के लिए भी अंडर ब्रिज निर्माण की सिफारिश की गई।

निरीक्षण के दौरान एआईजी संजय शर्मा ने हाईवे पेट्रोलिंग दल को स्पष्ट निर्देश दिए कि गश्त के दौरान फर्स्ट एड बॉक्स अनिवार्य रखें तथा मुख्य मार्गों पर किसी भी स्थिति में भारी वाहन खड़े न रहने दें। नियम उल्लंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। इसके साथ ही दुर्घटना-स्थल को सुरक्षित रखने तथा घायलों को सुरक्षित ढंग से अस्पताल ले जाने की विधि भी समझाई गई।

अतिक्रमण झाड़ियां और ठेला-विक्रेताओं के कारण दृश्यता बाधित होने वाले स्थानों पर तत्काल सफाई और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। चौक के चारों ओर गो-स्लो, स्पीड लिमिट, चेतावनी बोर्ड, तथा ब्लैक स्पॉट से पूर्व आवश्यक संकेतक लगाने पर जोर दिया गया। सभी बिंदुओं पर तैयार विस्तृत प्रतिवेदन संबंधित विभागों को भेजा गया है, ताकि सुरक्षा सुधार कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सकें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS