एसपी ने कहा मारपीट में शामिल सभी युवतियों पर होगी सख्त कार्रवाई: कहा वीडियो बना कर वायरल करने वालो का भी शिनाख्त उन पर भी होगी कार्रवाई

छत्तीसगढ़।जांजगीर-चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र स्थित मुकुंद मल्टीप्लेक्स में देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फिल्म प्रदर्शन के दौरान दो समूहों की लड़कियां आपस में भिड़ गईं। शुरुआत मामूली कहासुनी से हुई लेकिन कुछ ही देर में मामला हाथापाई तक पहुँच गया। हॉल में मौजूद दर्शक अचानक हुए इस बवाल से सकते में आ गए।
वायरल वीडियो के मुताबिक लड़कियों के बीच लात-घूंसे चले और बाल खींचने तक की नौबत आ गई। बीच-बचाव की कोशिशें नाकाम रहीं। इस दौरान कई दर्शकों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया।पुलिस अब वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही है ।पुलिस का मानना है कि ऐसे मामलों में बीच बचाव करने का तरीका अपनाना चाहिए या सोसल मिडिया पर वीडियो अपलोड करना चाहिए ।
मुकुंद मॉल की महिला कर्मी से पुरानी रंजिश का खुलासा
पुलिस जांच में प्रारंभिक रूप से यह सामने आया है कि विवाद की जड़ सीट को लेकर हुई तकरार नहीं बल्कि मुकुंद मॉल में कार्यरत एक महिला कर्मी से जुड़ी पुरानी रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और स्थिति मारपीट तक पहुँच गई।
एसपी विजय पांडे ने लिया मामले को लिया गंभीरता से दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय पांडे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चांपा थाना पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और झगड़े में शामिल दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ की।एसपी विजय पांडे ने स्पष्ट कहा कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की अराजकता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से हो रही पहचान, दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने वायरल वीडियो और मल्टीप्लेक्स के सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित कर लिया है। फुटेज के आधार पर मारपीट में शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।शामिल सभी युवतियों पर होगी सख्त कार्रवाई: होगी पुलिस इस बात पर भी विचार कर रही है कि घटना की जानकारी पुलिस को देने के बजाय वीडियो बनाना और उसको सोसल मीडिया पर वायरल करना गलत है ए भी अपराध की श्रेणी में आता है ।ऐसे में वीडियो वायरल करने वालो पर भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है ।
कानून-व्यवस्था पर एसपी की सख्ती ,कहा गुंडागर्दी बर्दास्त नहीं

घटना के बाद एसपी विजय पांडेय के निर्देश पर की गई त्वरित कार्रवाई ने कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की सख्त मंशा का संदेश दिया है। जिले में लोग इस घटना और पुलिस के रुख को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं।और एसपी ने सख्त लहजे में कहा है कि गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं होगी ऐसे लोगो का ठिकाना जेल है ।
प्रधान संपादक





