पंजाब से रायपुर तक फैले चिट्टा नेटवर्क का भंडाफोड़- कई लिंक सामने,चार गिरोहों का नेटवर्क ध्वस्त,करोड़ों की जब्ती
रायपुर, 06 दिसंबर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन निश्चय” के तहत रायपुर पुलिस ने बीते चार दिनों में लगातार कार्रवाई करते हुए कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगभग 400 ग्राम हेरोइन चिट्टा जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 80 लाख बताई जा रही है। साथ ही आरोपियों के कब्जे से एक कार, चार मोटर साइकिलें और दस मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 1 करोड़ 03 लाख आँकी गई है। सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं 111 BNS के अंतर्गत अपराध दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के अनुसार अगस्त 2025 की बड़ी कार्रवाई के बाद जिले में सक्रिय छोटे बड़े नेटवर्क पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। जांच में यह तथ्य सामने आया था कि पूर्व में जहाँ सीमित संख्या में बड़े सप्लायर पंजाब से मादक पदार्थ मंगाकर सप्लाई करते थे, वहीं अब कई छोटे नेटवर्क स्वयं पंजाब जाकर कम मात्रा में चिट्टा ला रहे थे। इस बदले हुए तरीके के आधार पर रायपुर पुलिस ने चार समानांतर लेकिन एक-दूसरे से जुड़े नेटवर्कों की पहचान कर कार्रवाई की।
पहले नेटवर्क में कमलेश अरोड़ा उर्फ लालू को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 303 ग्राम चिट्टा मिला। इसके संकेत पर धमतरी निवासी गौरव सोनी को भी पकड़ा गया। दूसरे नेटवर्क में बगेल सिंह को पंजाब से लाई गई 51.85 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया। तीसरे नेटवर्क के संचालक आयुष दुबे तथा उसके सहयोगी मृत्युञ्जय, तन्मय, खिलावन और सोनू साहू को मिलाकर कुल 31.66 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। चौथे नेटवर्क में गगनदीप सिंह से 15.18 ग्राम चिट्टा जब्त किया गया।
रायपुर पुलिस अब इन सभी नेटवर्क के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज का विश्लेषण कर रही है और टियर -1 सप्लायरों को पकड़ने के लिए सघन कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक चिट्टा संबंधी 7 मामलों में कुल 79 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि नशे के शिकार लोग स्वयं आगे आकर डि-ऐडिक्शन व पुनर्वास हेतु पंजीयन कराएं। परिवारजन अपने बच्चों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें। होटल, लॉज संचालक यह सुनिश्चित करें कि उनके परिसर का दुरुपयोग नशे के व्यापार या सेवन के लिए न हो। साथ ही नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की गोपनीय सूचना पुलिस को उपलब्ध कराकर सहयोग करने की अपील की गई है।
प्रधान संपादक





