Explore

Search

December 6, 2025 5:39 pm

ऑपरेशन मुस्कान : हैदराबाद चेन्नई से लेकर गुमला तक पहुंची जशपुर पुलिस, 6 बच्चियां सकुशल घर लौटीं परिजनों के चेहरे खिले किया पुलिस का आभार 

छत्तीसगढ़ जशपुर, 06 दिसम्बर 2025।जिले में गुमशुदा बच्चों की तलाश के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत जशपुर पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। विगत 15 दिनों के अंदर विभिन्न थाना-चौकियों में दर्ज गुम इंसान के मामलों में कुल 06 नाबालिग बच्चियों को बरामद कर सुरक्षित उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बरामद बच्चियों में कुछ जिले के भीतर तथा कुछ प्रदेश से बाहर झारखंड, तेलंगाना और तमिलनाडु से खोजकर लायी गईं।

एसएसपी जशपुर आईपीएस शशि मोहन सिंह के निर्देश पर विशेष टीमों के गठन तकनीकी विश्लेषण मुखबिरों एवं परिजनों के सहयोग से पुलिस को त्वरित सफलता मिली है।

सिटी कोतवाली क्षेत्र में दो नाबालिग बरामद

सिटी कोतवाली क्षेत्र में 14 व 16 वर्ष की दो बच्चियों के गुम होने की शिकायतें क्रमशः 28 अक्टूबर और 16 नवम्बर को दर्ज हुई थीं। पुलिस जांच में दोनों बच्चियों को 14 नवम्बर एवं 17 नवम्बर को जशपुर क्षेत्र से ही ढूंढ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वे परिजनों से नाराज़ होकर रिश्तेदारों के पास चली गई थीं। पुलिस ने दोनों को सकुशल परिजनों को सौंप दिया।

क्या कहा एएसपी अनिल सोनी ने

आरा चौकी क्षेत्र -झारखंड के गुमला से 13 वर्षीय बच्ची बरामद

आरा चौकी में 20 नवम्बर को दर्ज प्रकरण में 13 वर्षीय बच्ची घर से बिना बताए निकल गई थी। पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण एवं परिजनों के सहयोग से उसी दिन झारखंड के गुमला से बच्ची को खोज निकाला। बच्ची स्वयं बस से गुमला स्थित रिश्तेदारों के पास पहुंच गई थी।

दुलदुला थाना -शादी का झांसा देकर भगाई गई 16 वर्षीय बालिका बरामद

23 नवम्बर को दुलदुला थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय बालिका के गायब होने की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। परिजनों ने शक जताया कि किसी युवक ने उसे बहला-फुसलाकर भगा लिया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी दिन आरोपी के घर से नाबालिग को बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

पंडरापाठ चौकी -14 वर्षीय बच्ची को चेन्नई से वापस लाया गया

पंडरापाठ क्षेत्र में 15 अगस्त को दर्ज प्रकरण में 14 वर्ष की नाबालिग को शादी का झांसा देकर 20 वर्षीय युवक द्वारा चेन्नई ले जाया गया था। 27 नवम्बर को आरोपी बच्ची को लेकर वापस लौट रहा था, तभी पुलिस ने पंडरापाठ क्षेत्र में ही आरोपी को धरदबोचा और बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

सोनक्यारी चौकी -14 वर्षीय बच्ची हैदराबाद तेलंगाना से बरामद

सोनक्यारी क्षेत्र में 22 नवम्बर को दर्ज रिपोर्ट में परिजनों ने 14 वर्षीय बालिका को किसी व्यक्ति द्वारा बहलाकर ले जाने की आशंका जताई थी। पातासाजी के दौरान तकनीकी इनपुट से बच्ची का लोकेशन हैदराबाद, महबूब नगर जिला (तेलंगाना) में होना पाया गया।

एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम तेलंगाना रवाना हुई। टीम ने बच्ची को एक रिश्तेदार के घर से बरामद कर सुरक्षित जशपुर वापस लाया। पूछताछ में पता चला कि बच्ची अपनी बहन और जीजा से मिलने बिना बताए हैदराबाद चली गई थी। इस कार्रवाई में प्रभारी एएसआई वैभव सिंह नगर सैनिक शिवशंकर रवि तथा परिजनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसएसपी जशपुर का बयान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत जशपुर जिले में दर्ज गुमशुदा बालिकाओं के मामलों में कुल 06 बच्चियों को सुरक्षित ढूंढकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। यह अभियान निरंतर जारी है और गुम बच्चों के मामलों में पुलिस पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS