बिलासपुर। मुढ़ीपार टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें अकलतरा निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शुक्रवार को पंचनामा और पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

चकरभाठा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा निवासी रमेश निषाद (32) शुक्रवार को बेमेतरा जिले के नांदघाट क्षेत्र अंतर्गत गांव लिमतरी स्थित अपने ससुराल गया था। वहां दिनभर परिवार और रिश्तेदारों से मिलने के बाद वह देर रात अपनी बाइक से अकलतरा वापस लौट रहा था। देर रात वह जैसे ही मुढ़ीपार टोल प्लाजा के नजदीक सेंवार रोड के पास पहुंचा, तभी किसी अज्ञात वाहन के ड्राइवर ने तेज रफ्तार में उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रमेश निषाद सड़क पर गिरते ही गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। देर रात सड़क से गुजर रहे लोगों ने बाइक क्षतिग्रस्त हालत में और युवक को घायल अवस्था में पड़ा देख तुरंत चकरभाठा पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर चकरभाठा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को मरचूरी भेज दिया। सुबह युवक की पहचान की गई और पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने दुर्घटना में प्रयुक्त वाहन का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। साथ ही हाईवे पर रात में गुजरने वाले वाहनों के रूट और संभावित नंबरों की भी छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चालक की पहचान जल्द कर ली जाएगी और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान संपादक





