Explore

Search

January 25, 2026 11:51 pm

बिलासपुर स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान, 415 मामलों से 2.19 लाख रुपये जुर्माना वसूला

बिलासपुर, 05 दिसम्बर 2025।बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाने, यात्रियों को रेलवे नियमों के प्रति जागरूक करने तथा टिकटधारी यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बिलासपुर स्टेशन में 04 दिसम्बर को विशेष किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री डी.एस. चौहान के नेतृत्व में की गई। अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक एवं टीटीई दल शामिल रहा।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अभियान के तहत बिलासपुर से होकर गुजरने वाली 16 ट्रेनों में गहन टिकट जांच की गई। जांच के दौरान कुल 415 मामलों में कार्रवाई करते हुए 2,19,595 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

एसईसीआर की जारी विज्ञप्ति के मुताबिक बिना टिकट यात्रा के 332 मामले मिले, जिनसे 1,91,615 रुपये वसूले गए।अनियमित टिकट के 72 मामलों से 26,980 रुपये का दंड लिया गया।बिना बुक लगेज के 11 मामलों से 1,000 रुपये वसूल किए गए।रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले वैध टिकट अवश्य लें तथा स्टेशन परिसर में प्रवेश हेतु प्लेटफॉर्म टिकट खरीदें। एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म जाने हेतु फुटओवर ब्रिज का उपयोग करने और रेल परिसंपत्तियों व कोचों को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करने की भी अपील की गई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS