Explore

Search

December 5, 2025 7:18 pm

कचीलवार–पोटेनार में बड़ी मुठभेड़, 18 माओवादी ढेर; 3 जवान शहीद

भैरमगढ़–जांगला–नैमेड के जंगलों में चला लंबा अभियान, भारी मात्रा में हथियार बरामद

छत्तीसगढ़। बीजापुर के कचीलवार-पोटेनार इलाके में सुरक्षा बलों को नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है। भैरमगढ़ जांगला और नैमेड थाना क्षेत्रों के सरहदी जंगलों में हुई मुठभेड़ में कुल 18 माओवादी मारे गए जिनमें 9 महिला माओवादी भी शामिल हैं। मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री जब्त की गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, पीएलजीए कंपनी नंबर–02 के कमांडर वेल्ला मोड़ियम, डीवीसीएम मोटू कवासी प्लाटून–13 कमांडर झितरू ओयाम समेत 25–30 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर डीआरजी दंतेवाड़ा एसटीएफ और कोबरा 210 की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च अभियान शुरू किया था।

3 दिसंबर की सुबह 9 बजे से शुरू हुआ मुठभेड़ का सिलसिला 4 दिसंबर की सुबह 8 बजे तक जारी रहा। मौके से बरामद शवों में पीएलजीए कंपनी नंबर–02 के इंचार्ज डीवीसीएम वेल्ला मोड़ियम ईनाम 10 लाख समेत कई इनामी माओवादी शामिल हैं।

भारी मात्रा में हथियार मिले

सर्च में LMG, AK-47, SLR, INSAS, .303 राइफल, BGL लांचर, सिंगल शॉट राइफल, रेडियो, स्कैनर, ग्रेनेड, सुरक्षा फ्यूज, माओवादी साहित्य और मेडिकल सामग्री जब्त की गई है।

पहचाने गए 16 माओवादी

प्रारंभिक पहचान में जो माओवादी सामने आए हैं उनमें वेल्ला मोड़ियम, PLGA कंपनी–02 इंचार्ज 10 लाख रेणु ओयाम CyPC 8 लाख सन्नू अवलम, DVCM 8 लाख नंदा मिडियम लालू उर्फ सीताराम राजू पूनेम, कामेश कवासी लक्ष्मी ताती बंडी माड़वी सुखी लेकाम सोमड़ी कुंजाम चंदू कुरसम मासे उर्फ शांति रीना मरकाम सोनी माड़वी, संगीता पदम सभी पर 8 लाख ईनाम शामिल है अन्य माओवादियों की पहचान जारी है।

3 जवान शहीद, अंतिम सलामी दी गई

मुठभेड़ में लड़ते हुए DRG बीजापुर के 3 जवान प्रधान आरक्षक मोहन बड़दी आरक्षक दुकारूराम गोंदे जवान रमेश सोढ़ी शहीद हो गए जिन्हें बीजापुर स्थित शहीद वाटिका में तीनों जवानों को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी गई।

3 घायल, रायपुर एयरलिफ्ट

घायल ASI जनार्दन कोर्र आरक्षक सोनदेव यादव आरक्षक रामलू हेमला को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया। सभी खतरे से बाहर बताए गए हैं।

2025 में 161 माओवादी ढेर

एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि वर्ष 2025 में अब तक 161 माओवादी मारे गए 546 गिरफ्तार हुए और 560 ने आत्मसमर्पण किया।जनवरी 2024 से अब तक 219 माओवादी ढेर, 1049 गिरफ्तार और 790 ने मुख्यधारा अपनाई है।

लक्ष्य-नक्सल मुक्त बस्तर : आईजीपी सुंदरराज पी 

आईजीपी बस्तर रेंज सुंदरराज ने कहा कि पुलिस व सुरक्षा बलों के बीच सुदृढ़ समन्वय के चलते अभियान निर्णायक मोड़ पर है। जनवरी 2024 से अब तक 469 माओवादी मारे जा चुके हैं, जिनमें कई वरिष्ठ कैडर शामिल हैं।उन्होंने कहा कि शहीद मोनू बड़दी, दुकारूराम गोंदे और रमेश सोढ़ी का बलिदान नक्सल मुक्त बस्तर के संकल्प को और दृढ़ करता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS