बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र के पीपरतराई में चरवाहे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। गांव में रहने वाले एक युवक ने चरवाही कर रहे नाबालिग से बकरा उठाकर ले लिया। जब चरवाहे ने शाम को अपने परिजनों के साथ बकरा वापस मांगा तो आरोपी युवक और उसके साथियों ने डंडे से हमलाकर दिया। मारपीट में चरवाहा और उसके भाई घायल हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर कोटा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीपरतराई निवासी सुनील यादव (16) रोजाना की तरह रविवार की सुबह बकरियां चराने के लिए नहर की ओर गया था। दोपहर करीब एक बजे गांव के ही कुलदीप यादव अपने दोस्त के साथ बाइक पर वहां पहुंचा। सुनील के बताए अनुसार दोनों युवक एक बकरे को उठाकर ले गए। नाबालिग चरवाहे ने किसी तरह गांव पहुंचकर इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी। इसके बाद सुनील के पिता ने उसे उसके बड़े भाई सुमित, गोलू और अजय के साथ कुलदीप के घर भेजा। शाम करीब पांच बजे वे कुलदीप के घर पहुंचे और बकरा वापस लौटाने की बात कही। इस पर कुलदीप ने बताया कि बकरा खुरदुर में है और वह उन्हें साथ लेकर वहां गया। सुनील, उसके भाई और कुलदीप बाइक से खुरदुर रोड स्थित मरघट के पास पहुंचे। तभी कुलदीप ने सुनील और उसके भाइयों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। शोर सुनकर गांव के छोटू यादव और हिमांशु भी वहां पहुंच गए। उन्होंने भी सुनील और उसके भाइयों को गालियां दी। जब सुनील और उसके भाइयों ने इसका विरोध किया तो कुलदीप और उसके साथियों ने डंडे से मारपीट शुरू कर दी। हमले में सुनील और उसके भाई चोटिल हो गए। किसी तरह सभी वहां से भागकर गांव लौटे और परिजन उन्हें लेकर कोटा थाने पहुंचे। घायल सुनील यादव ने थाना में पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने कुलदीप यादव और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ितों का मेडिकल कराया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रधान संपादक

