Explore

Search

December 8, 2025 7:50 pm

चौकी परिसर में शराबखोरी का वीडियो वायरल-एसएसपी का कड़ा एक्शन, दो आरक्षक तुरंत लाइन अटैच, ड्यूटी के दौरान शराब सेवन जैसे कृत्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं -एसएसपी रजनेश सिंह 

बिलासपुर। चौकी मोपका परिसर में दो पुलिस आरक्षकों द्वारा ड्यूटी के दौरान शराब सेवन करते हुए फोटो और वीडियो वायरल होने के मामले को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस रजनेश सिंह ने गंभीरता से लिया है। विभागीय अनुशासन और पुलिस छवि को धूमिल करने वाले इस कृत्य पर एसएसपी ने तत्काल कठोर कदम उठाते हुए दोनों आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया है।

एसएसपी सिंह के द्वारा जारी आदेश के अनुसार आरक्षक 1057 संतोष राठौर तथा आरक्षक 1364 धनेष साहू, चौकी मोपका थाना सरकण्डा द्वारा सोशल मीडिया में वायरल इस घटना से पुलिस विभाग की छवि को ठेस पहुंची है। अनुशासित बल में रहते हुए विभागीय सेवा-शर्तों के उल्लंघन को गंभीर लापरवाही एवं कर्तव्य से उदासीनता मानते हुए दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र, बिलासपुर संबद्ध कर दिया गया है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने विभागीयअनुशासनहीनता का स्पष्ट मामला बताते हुए कहा है कि ड्यूटी के दौरान शराब सेवन जैसे कृत्य किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।उन्होंने इस मामले की प्रारंभिक जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक मस्तुरी अनुभाग को आदेशित किया गया है कि वे 7 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन आवश्यक दस्तावेजों सहित प्रस्तुत करें। संबंधित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेश की प्रतिलिपि भेजकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा गया है।

एसएसपी सिंह की इस सख्त कार्रवाई को पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने की दिशा में कड़े संदेश के रूप में देखा जा रहा है।उन्होंने कहा कि यूनिफार्म सर्विस का कोई भी शासकीय सेवक ऐसे किसी भी अशोभनीय आचरण का प्रदर्शन करेगा उसके ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही होगी ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS