Explore

Search

December 8, 2025 8:47 pm

छत्तीसगढ़ में डीजीपी कांफ्रेंस, पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह रहेंगे मौजूद

रायपुर। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार डीजीपी कांफ्रेंस हाेने जा रहा है। इसका आयोजन 28, 29,और 30 नवंबर को होगा। कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेषतौर पर मौजूद रहेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में गृह मंत्री विजय शर्मा चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि देश की पुलिसिंग व्यवस्था को मार्डनाइज करने और प्रक्रियाओं को संशोधित,परिवर्धित और सरल कर कानूनी प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। आयोजन की तैयारी में देश के अलावा राज्य स्तर के अधिकारी जुटे हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव स्वयं मानिटरिंग कर रहे हैं।

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सल ऑपरेशन या कमिश्नरेट प्रणाली के लिए कांफ्रेंस नहीं हो रहा है। देशभर के पुलिसिंग में हो रहे नवाचारों की जानकारी देंगे और एक दूसरे के बीच इन नवाचारों को साझा करेंगे। नवाचार के आधार पर पुलिसिंग को और कैसे बेहतर बनाया जाए, अन्य राज्यों के पुलिस व्यवस्था से कैसे संपर्क साधा जाए और समन्वय बनाया जाए इस पर गंभीर चर्चा होगी। गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में इस तरह का आयोजन हर वर्ष किया जा रहा है। कांफ्रेंस का सरोकार किस एक विषय के लिए नहीं है।


हिड़मा के एनकाउंटर के बजाय उसे समर्पण कराए जाने को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए बयान पर गृहमंत्री ने कहा कि जो लोग हिडमा के बारे में ऐसा कह रहे हैं उन्हें ताड़मेटला के बारे में सोचना चाहिए। जहां 76 जवान शहीद हो गए थे। क्या आप उन जवानों के परिवार वालों से कहेंगे कि तुम्हारा बच्चा नहीं रहा तो कोई बात नहीं। उन्हें एर्राबोर के बारे में सोचना चाहिए जहां पूरी की पूरी बस्ती जला दी गई, यहां तक कि आठ माह का बच्चा भी जल कर अपनी जान गंवा बैठा था। झिंगावरम के बारे सोचेंगे क्या या फिर झीरम के बारे में सोचेंगे जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस का पूरा का पूरा नेतृत्व ही खत्म कर दिया गया था। इन सारी घटनाओं में जो शामिल थे उनके लिए सरकार ने बहुत समय से और कई सालों से कई कोशिशें की कि पुनर्वास हो जाए। और जब पुनर्वास ना हो तो क्या किया जाना चाहिए। जो लोग ऐसा कह रहे हैं उन्हें शहीद परिवारों से हाथ जोड़ कर माफी मांगनी चाहिए।
प्रधानमंत्री द्वारा गुजरात एक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करने के सवाल पर कहा, यह बड़े ही भाग्य की बात है। पहले राज्योत्सव में प्रधानमंत्री ने हमें समय दिया और अब डीजीपी कॉन्फ्रेंस में समय दे रहे हैं। प्रधानमंत्री का जब मार्गदर्शन सीधे तौर पर प्रशासन को मिलता है तो इसका फायदा भी होता है। इसके अलावा राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का आना,केंद्रीय मंत्रियों का आना, केंद्रीय स्तर के अधिकारियों के आने से छत्तीसगढ़ के शासन प्रशासन के अलावा मीडिया को भी प्रमोशन मिलता है।
हिड़मा के एनकाउंटर पर सोनी सोढ़ी के हालिया बयान “हिडमा की हत्या हुई है और इसे लेकर हम कोर्ट जाएंगे” इस संदर्भ में गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कोर्ट सबके लिए है, सभी कोर्ट जा सकते हैं और परम ज्ञानियों के विषय में मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल सकता। बस्तर में जिन शिक्षादूतों की हत्या हुई, ग्रामीणों की हत्या हुई और आदिवासियों का सामूहिक नरसंहार किया गया उस संबंधमें सोचना चाहिए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS