Explore

Search

October 26, 2025 3:20 am

डेम और सीयू में मिले शवों की नहीं हो सकी पहचान, पुलिस की जांच जारी

बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के खूंटाघाट डेम और सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर में मिली लाशों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दोनों शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

खूंटाघाट डेम के पास 15 अक्टूबर की सुबह पर्यटकों ने महिला का जला हुआ शव देखा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिम्स भेजा। जांच में यह सामने आया कि शव तीन से चार दिन पुराना था और महिला के चेहरे को जलाने की कोशिश की गई थी, जिससे उसकी पहचान छिपाई जा सके। पुलिस ने मौके से मिले कपड़ों के आधार पर आसपास के थानों में गुम इंसान की जानकारी मंगवाई, मगर अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। शव की खराब स्थिति को देखते हुए पुलिस ने पीएम के बाद महिला का अंतिम संस्कार करा दिया है। एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि फिलहाल पुलिस विभिन्न जिलों से गुम महिला की जानकारी जुटा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।  प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर उसके चेहरे को जलाने की कोशिश की गई है। वहीं, दूसरी ओर सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की उम्र लगभग 23 से 25 वर्ष बताई जा रही है। शव दो से तीन दिन पुराना होने की आशंका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आसपास के क्षेत्रों में उसकी पहचान की कोशिश की, लेकिन दूसरे दिन तक भी कोई सुराग नहीं मिला।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS