
जुआ पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी- एसएसपी शशि मोहन सिंह
जशपुर।लोदाम थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम ग्राम कुल्डा के आम बगीचे में दबिश देकर जुआ खेलते 9 लोगों को रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस ने मौके से 14,190 नकद, ताश की गड्डी, दो चटाई, छह मोबाइल फोन और चार मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना लोदाम में छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आम बगीचे में चल रहा था जुआ फड़
एसएसपी आईपीएस शशि मोहन सिंह को सूचना मिली कि कुल्डा गांव में आम के बगीचे में कुछ लोग चटाई बिछाकर बावन पड़ी से इश्क़ लड़ा रहे हैं। सूचना पर एसएसपी सिंह ने थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे के नेतृत्व में पुलिस टीम को मौके पर भेजा। जहाँ पुलिस टीम ने बगीचे की घेराबंदी कर जुआ खेलते 9 आरोपियों को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों में महेंद्र साहू (40 वर्ष), निवासी लोदाम रंधु राम (40 वर्ष), निवासी लोदाम उमेश लोहार (60 वर्ष), निवासी मेराल, थाना जारी, जिला गुमला (झारखंड)सतीश राम (35 वर्ष), निवासी कुल्डा, लोदाम शिवधनी प्रसाद (65 वर्ष), निवासी लोदाम परवेश साहू (34 वर्ष), निवासी लोदाम परमेश्वर राम (42 वर्ष), निवासी लोदाम राजकुमार गुप्ता (38 वर्ष), निवासी लोदाम मारकंडे सिंह (50 वर्ष), निवासी लोदाम शामिल है ।
पुलिस ने मौके से बरामद किए सामान
पुलिस ने मौके से 14,190 नकद 52 पत्तियों की ताश की गड्डी दो चटाई छह एंड्रॉयड मोबाइल फोन और चार मोटरसाइकिल जब्त की हैं। सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ के बाद न्यायिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम की रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा आरक्षक महेश्वर यादव हेमंत कुजूर सुमित कुजूर और जशवंत मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जुआ पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि लोदाम क्षेत्र में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जुआ खेलते 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआ से प्राप्त नगद राशि मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल जब्त की गई है। जिले में जुआ एवं सट्टा गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, और ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

प्रधान संपादक




