बिलासपुर। रतनपुर-कोटा मार्ग पर सोमवार की शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार से चल रही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद सड़क पर आना जाना कर रहे लोगों की वहां पर भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तब पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को रतनपुर अस्पताल पहुंचाया है।

रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रतनपुर क्षेत्र के भैंसाझार निवासी युवराज सिंह अपने छोटे भाई आशू सिंह को लेकर सोमवार की शाम पटाखा खरीदने रतनपुर गया था। दोनों भाई करीब सात बजे खरीदारी के बाद अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे। इसी दौरान काल्हामार और मेंड्रापारा के बीच सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उनकी मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी अर्चना झा और रतनपुर थाना प्रभारी संजय सिंह ने पेट्रोलिंग टीम को मौके पर रवाना किया। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गंभीर हालत में सिम्स रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है और हादसे में शामिल दोनों बाइकों को जब्त कर लिया है। वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि दोनों वाहन अत्यधिक रफ्तार में थे और अंधेरा होने के कारण आमने-सामने भिड़ गए। हादसे के बाद दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रधान संपादक




