Explore

Search

January 26, 2026 12:20 pm

दीपावली से पहले जनता को मिला सरकार का तोहफा  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत छत्तीसगढ़ में 2.23 लाख नए एलपीजी कनेक्शन दिए जाएंगे

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति किया आभार व्यक्त 

रायपुर।दीपावली से पूर्व केंद्र सरकार ने आमजन को बड़ा उपहार देते हुए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना पीएमयूवाय के तहत देशभर में 25 लाख नये घरेलू एलपीजी कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया प्रारंभ की है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ को 2 लाख 23 हजार नये एलपीजी कनेक्शन का लक्ष्य प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

राज्य शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पात्र परिवारों से आगामी सात दिनों में आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। आवेदनों का परीक्षण व सत्यापन कर 15 दिनों के भीतर लाभार्थियों को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला उज्जवला समिति गठित की जाएगी जो योजना के क्रियान्वयन आवेदन के निराकरण और निगरानी की जिम्मेदारी निभाएगी। समिति को प्राप्त आवेदनों में से कम से कम पांच प्रतिशत का सत्यापन अनिवार्य रूप से करना होगा।

राज्य सरकार ने बताया कि नियद नेल्ला नार योजना अंतर्गत आने वाले बीजापुर सुकमा नारायणपुर कांकेर और दंतेवाड़ा जिलों के पात्र हितग्राहियों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन जिलों में विशेष शिविर लगाकर शत-प्रतिशत पात्र परिवारों को कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।

विभागीय जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत पात्रता मापदंड भी निर्धारित किए गए हैं। ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य 10 हजार रुपये से अधिक मासिक आय अर्जित करता हो, कोई सदस्य सरकारी सेवा में हो पंजीकृत गैर-कृषि उद्यम संचालित करता हो या पहले से एलपीजी कनेक्शन रखता हो उन्हें योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाएगा। इसी प्रकार 50 हजार रुपये से अधिक की किसान क्रेडिट कार्ड सीमा वाले किसान 2.5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि या 7.5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि के स्वामी मोटर वाहन या बड़े मकान के मालिक भी अपात्र होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि योजना के सुचारू संचालन के लिए तेल विपणन कंपनियों और जिला प्रशासन के समन्वय से शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि दूरस्थ व दुर्गम क्षेत्रों के पात्र हितग्राहियों को भी लाभ मिल सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS