बिलासपुर ।चोरहादेवरी संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत चोरहादेवरी में रामभवन चौक गणेशोत्सव समिति और बाड़ा चौक नवदुर्गा समिति के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 63 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिनमें महिलाओं की सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। इसके साथ ही 100 से अधिक लोगों ने ब्लड ग्रुप, वजन और हीमोग्लोबिन की जांच करवाई। इस आयोजन में हंसवाहिनी ब्लड सेंटर, बिलासपुर ने सहयोग प्रदान किया।
रक्तदाताओं को विधायक प्रतिनिधि मनोज पटेल और जनपद सदस्य सुरेखा पटेल ने प्रमाणपत्र, हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के सफल संचालन में रामभवन चौक समिति से दीपक पटेल, अभिनय मौर्य, अभिषेक मौर्य, आशीष पटेल, वेदप्रकाश पटेल, दिलीप कश्यप, प्रवीण काछी, शशांक, लुकेश, रजनीकांत तथा बाड़ा चौक नवदुर्गा समिति से पुरुषोत्तम काछी, अजय पटेल, नरेंद्र यादव, सुरेन्द्र गोस्वामी, कमलेश यादव और मनोज शिकारी का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का पूरा वातावरण सेवा और समर्पण की भावना से ओतप्रोत रहा।

प्रधान संपादक




