Explore

Search

October 15, 2025 8:56 pm

कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में एसपी ने दिए सख्त निर्देश

दीपावली पर शांति बनाए रखने, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

बलौदाबाजार ।जिले में आगामी दीपावली त्यौहार को लेकर कानून-व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने पुलिस कार्यालय सभा कक्ष में अधिकारियों की मैराथन बैठक ली। 

चार घंटे चली इस बैठक में एसपी ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों थाना और चौकी प्रभारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें।

भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात होगा

त्योहार के दौरान भीड़भाड़ वाले बाजारों और मुख्य मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए।एसपी ने कहा त्योहारों में धार्मिक सौहार्द और शांति बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

साथ ही अफवाह फैलाने वालों और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डालने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

गुण्डा निगरानी बदमाशों पर सख्ती, बाउण्ड ओवर का उल्लंघन हुआ तो होगी कार्रवाई

बैठक में गुण्डा निगरानी बदमाशों पर निगरानी बढ़ाने और बाउण्ड ओवर कराने के निर्देश दिए गए।एसपी ने साफ कहा कि बाउण्ड ओवर का उल्लंघन करने वालों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई होगी। फरार निगरानी बदमाशों की पतासाजी तेज करने और स्थानीय लोगों को उनके बारे में जानकारी पुलिस को देने के लिए भी कहा गया।

पुराने मामलों की समीक्षा, देरी करने वाले थाना प्रभारियों को कड़ी चेतावनी

बैठक में एक साल से अधिक पुराने प्रकरणों की थाना-वार समीक्षा की गई।जहां निराकरण में देरी पाई गई वहां संबंधित थाना और चौकी प्रभारियों को कड़ी चेतावनी दी गई और कहा गया कि निर्धारित समय सीमा में प्रकरणों का निपटारा करें।

चाकूबाजी की घटनाओं पर सख्ती, अवैध हथियार मिलने पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश

एसपी भावना गुप्ता ने विशेष रूप से कहा कि जिले में चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्ण रोक लगाई जाए।यदि किसी के पास अवैध धारदार हथियार या चाकू पाया जाता है, तो तत्काल कार्रवाई की जाए।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ऐसे हथियारों के क्रय या बिक्री के स्रोत की जानकारी लेकर ऑनलाइन व प्रत्यक्ष विक्रेताओं पर भी कार्रवाई की जाए।

त्योहारों में शांति और ट्रैफिक व्यवस्था पर फोकस

त्योहारों के दौरान पुलिस बल को मुस्तैद रहने, ट्रैफिक सिस्टम सुचारू रखने और जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS