Explore

Search

January 26, 2026 8:19 am

सोने के भाव में यूनिट संबंधी गलती, सराफा एसोसिएशन ने किया संशोधन

रायपुर ।छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन ने सोमवार को जारी अपनी पूर्व प्रेस विज्ञप्ति में हुई एक त्रुटि को सुधारते हुए कहा कि सोने के भावों की इकाई में गलती रह गई थी। पहले जारी सूचना में प्रति 10 ग्राम बताई गई थीं जबकि वास्तविक दरें प्रति 100 ग्राम की थीं।

एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में सोने का बाजार मूल्य 12,70,000 प्रति 100 ग्राम है।

संशोधित दरों के अनुसार, सपोर्ट लेवल 12,00,000–11,50,000 और रेज़िस्टेंस लेवल 12,75,000–13,15,000 तय किए गए हैं।

एसोसिएशन ने अनुरोध किया है कि वे अपने प्रकाशनों में इस संशोधन को अपडेट करें और भविष्य की रिपोर्टिंग में संशोधित दरों को ही आधार बनाएं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS