Explore

Search

October 16, 2025 1:14 pm

जो जीता वही कोल इंडियन,सीवीओ कोल इंडिया – ब्रजेश कुमार त्रिपाठी

बिलासपुर।सीवीओ कोल इंडिया ब्रजेश कुमार त्रिपाठी अपने दो दिवसीय दौरे पर एसईसीएल मुख्यालय पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने एसईसीएल सभागार में सतर्कता पर विशेष व्याख्यान दिया।

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कहा जाता है कि जो जीता वही सिकंदर लेकिन मैं कहना चाहूँगा कि जो जीता वही कोल इंडियन।उन्होंने कहा कि हर कोल इंडियन की मेहनत से ही कोल इंडिया देश की 10 सबसे लाभप्रद कंपनियों में शामिल हुई है।

उन्होंने इस वर्ष की थीम सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी पर बल देते हुए कहा कि पारदर्शिता, ईमानदारी और नैतिक आचरण को संगठन की संस्कृति का हिस्सा बनाना हम सभी का कर्तव्य है।

श्री त्रिपाठी ने कहा  Vigilance is by you Vigilance is for you, and Vigilance is with you always यही सतर्कता की सच्ची भावना है, जो हर अधिकारी-कर्मी में जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ाती है।

इस अवसर पर एसईसीएल के सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि प्रत्येक कर्मी अपनी जिम्मेदारी को निष्ठा और ईमानदारी से निभाए यही सच्ची सतर्कता है।

व्याख्यान के बाद श्री त्रिपाठी ने एसईसीएल मुख्यालय के सतर्कता अधिकारियों के साथ संवाद सत्र किया। इससे पूर्व उन्होंने तीन माह के निवारक सतर्कता अभियान के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम और एक पेड़ सतर्कता के नाम अभियान के तहत पौधा रोपा।

इस मौके पर सीएमडी श्री दुहन के साथ निदेशक तकनीकी-संचालन एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक मानव संसाधन बिरंची दास, निदेशक वित्त डी. सुनील कुमार निदेशक तकनीकी–योजना-परियोजना आर.सी. महापात्र और सीवीओ एसईसीएल हिमांशु जैन भी मौजूद रहे।

इसके बाद श्री त्रिपाठी ने विभागाध्यक्षों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें एसईसीएल की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए अपनाई जा रही आईटी-आधारित पहलों की प्रस्तुति दी गई।

दौरे के दौरान उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी निरीक्षण किया। यहां उन्हें बताया गया कि केंद्र 750 से अधिक कैमरों की लाइव फीड से एसईसीएल की खदानों और परिचालन क्षेत्रों की निगरानी कर रहा है जिससे सुरक्षा और कोयला लोडिंग व्यवस्था मजबूत हुई है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS