500 से ज्यादा बैंक खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन,50 मोबाइल 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर सैकड़ों सिम कार्ड सहित 60 बैंक अकाउंट किट बरामद
रायपुर ।साइबर पुलिस की टीम ने फर्जी मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जांच के दौरान यह बड़ा खुलासा हुआ कि आरोपी जीवन जोड़ी रॉयल रिश्ते और ई-रिश्ते नाम से फर्जी मैट्रिमोनियल ऑफिस चलाकर लोगों को नकली वर-वधू की फोटो दिखाकर ठगी कर रहे थे।
पुलिस ने रायपुर के कटोरा तालाब गोल चौक और डंगनिया इलाके में स्थित इन दफ्तरों पर दबिश दी। कार्रवाई में चार आरोपी गजसिंघ सुना उड़ीसा भिखु सचदेव गुजरात साहिल कौशिक बिलासपुर और हर्षित शर्मा रायपुर को गिरफ्तार किया गया है।

जांच में सामने आया कि ये गिरोह चीनी नागरिकों के लिए देशभर में म्यूल बैंक अकाउंट के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग का काम करता था। आरोपी APK फाइल्स के जरिए इन खातों को रिमोट से कंट्रोल करते थे। अब तक 500 से ज्यादा बैंक खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन की जानकारी पुलिस को मिली है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 मोबाइल 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर सैकड़ों सिम कार्ड और 60 बैंक अकाउंट किट बरामद किए हैं।रेंज साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रधान संपादक




