Explore

Search

October 23, 2025 10:22 pm

कार की टक्कर से बाइक सवार सिक्यूरिटी गार्ड की मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

बिलासपुर। सीपत क्षेत्र के ग्राम पंधी में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार सिक्यूरिटी गार्ड को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कार को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

सीपत टीआई गोपाल सतपथी ने बताया कि मृतक फिरितदास महंत (39) ग्राम जुहली का रहने वाला था और सिक्यूरिटी गार्ड का काम करता था। वह शहर के आकाश कोचिंग सेंटर में ड्यूटी करता था। रोजाना की तरह बुधवार की सुबह भी वह अपने घर से ड्यूटी जाने निकला था। मटियारी और पंधी के बीच पहुंचने पर पीछे से तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि फिरितदास की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल सीपत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। चश्मदीदों ने पुलिस को दुर्घटनाकारित कार का नंबर बताया। इसके आधार पर जांच में पता चला कि कार सीपत क्षेत्र के लुतरा निवासी इस्माइल खान की है। हादसे के समय उसका 20 वर्षीय बेटा मोहम्मद इरफान कार चला रहा था। पुलिस ने कार जब्त कर मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार कर लिया।

आठ साल के मासूम से उठा पिता का साया
हादसे की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण सीपत स्थित चीरघर पहुंचे। जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र धीवर भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। गांव वालों ने बताया कि फिरितदास महंत अपने परिवार का एकमात्र सहारा था और सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करके घर का भरण-पोषण करता था। उसके परिवार में पत्नी और आठ साल का बेटा है। पिता की असमय मौत से मासूम बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS