एसडीएम न्यायालय ने सभी को को भेजा जेल ,वाहनों का प्रतिवेदन आरटीओ को भेजकर लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू
रायपुर। सोशल मीडिया पर 27 सितंबर की रात चारपहिया वाहनों में खतरनाक स्टंट और तेज आवाज में गाना बजाते हुए कुछ युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए ITMS और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में सामने आया कि आरोपी कटोरा तालाब क्षेत्र से गाड़ियों के काफिले में निकले थे और पंचशील नगर, तेलीबांधा होते हुए महासमुंद रोड हाईवे की ओर बढ़े।

रायपुर पुलिस ने वाहनों की पहचान करते हुए टोयोटा फॉर्च्यूनर (CG 04 ND 4931), हुंडई i20 (CG 04 PE 7703), महिंद्रा थार (CG 04 PL 1111), हुंडई क्रेटा (CG 04 QJ 9876), टोयोटा इनोवा (CG 14 MB 5555), महिंद्रा XUV (CG 04 PD 7886) समेत अन्य गाड़ियों को चिन्हित किया। इन वाहनों में वागेश गंधर्व वात्सल्य रंजन चौहान देवकुमार सोनकर रोशन गवली, राहुल गवली भरत तारवानी अभ्युदय मिश्रा दिनेश दास अभिषेक राव वैभव खातरकर मोहित परिहार हर्ष बिजौरिया प्रवीण बघेले अभिषेक साहू अभिनव देवांगन समेत कई युवक शामिल पाए गए।

आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने सार्वजनिक सड़कों पर उतावलेपन और असुरक्षित तरीके से वाहन चलाते हुए, सनरूफ और खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंटबाजी की। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ यातायात बाधित किया बल्कि राहगीरों की जान को भी खतरे में डाला।

मामले में अपराध क्रमांक 470/2025 दर्ज कर धारा 281 बीएनएस, 184, 122/177, 179(1), 194(बी)(1) मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय रायपुर में पेश किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
साथ ही संबंधित वाहनों का प्रतिवेदन आरटीओ को भेजकर लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों और वाहनों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

प्रधान संपादक




