बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के बजारपारा में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाकर चार लाख रुपये नकदी और सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। वारदात के दौरान परिवार के सदस्य अपने-अपने कमरों में सोते रहे और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह दरवाजा बंद मिलने पर जब घर के लोगों ने जांच की तो चोरी की पूरी घटना का खुलासा हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। प्राथमिक पूछताछ के बाद डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज खंगाला और संदेहियों की तलाश शुरू की है। जांच में यह भी सामने आया कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे।
वारदात के बाद वे चोरी का सामान लेकर बगल की छत पर पहुंचे और वहीं डिब्बों व बैग से जेवर निकाल लिए। खाली डिब्बे और बैग को वहीं छोड़कर चोर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के लोगों से संदेहियों के बारे में जानकारी ली है। सीसीटीवी फुटेज और मिले सुरागों के आधार पर चोरों की तलाश जारी है।

प्रधान संपादक




