Explore

Search

October 16, 2025 8:19 pm

शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर आईटी एक्सपर्ट से 36 लाख की ठगी

बिलासपुर। शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक आईटी एक्सपर्ट से 36 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि ठगों ने शुरू में निवेश पर मोटा लाभ दिखाया और बाद में खाता फ्रीज होने व विभिन्न शुल्कों के नाम पर बार-बार रकम जमा कराते रहे। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार, इमलीपारा निवासी जितेंद्र शर्मा पुणे स्थित एक आईटी कंपनी में कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले वे किसी काम से बिलासपुर आए थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर सानिका गोखले नामक महिला के लगातार मैसेज आने लगे, जिसमें ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग से बड़ा मुनाफा कमाने का ऑफर दिया गया था। 25 अगस्त को जितेंद्र ने इस संबंध में महिला से संपर्क किया। इसके बाद महिला और उसके साथी अमरीश ने उन्हें डीएमए एकाउंट खोलने के लिए तैयार कर लिया। शुरुआत में जितेंद्र ने 50 हजार रुपये निवेश किए। इसके बाद ठगों ने आईपीओ एलोकेशन और खाता फ्रीज होने का डर दिखाकर उनसे बार-बार रकम जमा कराई। इस दौरान निवेश एप पर उन्हें 60 लाख रुपये का मुनाफा भी दिखाया गया। लेकिन जब उन्होंने रकम निकालने का प्रयास किया तो और रुपये जमा करने की मांग की गई। धीरे-धीरे उनकी जमा पूंजी 36 लाख रुपये तक पहुंच गई।

लोन और उधारी लेकर लगाए रुपये
जितेंद्र ने बताया कि ठगों ने एकाउंट फ्रीज होने का बहाना बनाकर एक बार में ही 28 लाख रुपये की मांग की थी। इस पर उन्होंने अलग-अलग कंपनियों से पर्सनल लोन लिया। रकम कम पड़ने पर दोस्तों और रिश्तेदारों से भी उधार लेकर ठगों के बताए खाते में जमा किया। इसके बाद उनसे ब्रोकर की फीस और सरकारी प्रक्रिया के नाम पर अतिरिक्त रुपये मांगे जाने लगे। लगातार रुपये मांगने पर उन्हें शक हुआ और ठगी की आशंका गहराई। इसके बाद जितेंद्र ने साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर पूरे मामले की जानकारी दी। तत्पश्चात सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS