Explore

Search

October 15, 2025 4:45 pm

नवरात्रि पर शहर की सड़कों पर रहेगी सख्त निगरानी

यातायात पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, अलग-अलग पार्किंग स्थल तय, जरूरत पड़ने पर डायवर्जन

बिलासपुर।नवरात्रि, दुर्गा उत्सव, गरबा महोत्सव और विजयादशमी पर्व को देखते हुए बिलासपुर यातायात पुलिस ने शहर में विशेष यातायात योजना लागू की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर जारी इस गाइडलाइन में प्रमुख आयोजनों के स्थल पार्किंग व्यवस्था डायवर्जन और नो-एंट्री जोन तय किए गए हैं।

एएसपी ट्रैफ़िक राम गोपाल करियारे ने बताया कि शाम 5:30 बजे से रात 11:00 बजे तक जरूरत पड़ने पर मार्ग बदले जाएंगे। एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहनों को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रमुख आयोजन स्थल

गोंड़पारा स्थित न्यू रिवर व्यू दुर्गा पंडाल के आसपास चार दिशाओं से अलग-अलग पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। व्यस्त समय में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक होगी।

साइंस कॉलेज ग्राउंड में होने वाले गरबा और डांडिया उत्सव के लिए खेल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था है।

हाईकोर्ट मार्ग स्थित पंखिड़ा गरबा उत्सव में पार्किंग बोदरी रोड व जीवन विहार कॉलोनी मार्ग में की जाएगी।

महाराणा प्रताप चौक स्थित गरबा उत्सव के दौरान वाहनों की पार्किंग मैदान के अंदर ही अनिवार्य होगी।

रतनपुर में महामाया मंदिर दर्शन हेतु तालाब किनारे वीआईपी पार्किंग तथा हेलीपैड परिसर के पास आम नागरिकों के लिए पार्किंग की सुविधा रहेगी।

एएसपी यातायात राम गोपाल करियारे ने श्रद्धालुओं और नागरिकों से अपील की है कि वे केवल निर्धारित पार्किंग स्थल का उपयोग करें, पंडाल तक पैदल जाएं और चिकित्सा सेवा से जुड़े वाहनों को प्राथमिकता दें। अनधिकृत पार्किंग या नियम उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS