Explore

Search

October 16, 2025 8:20 pm

जीएसटी 2.0 – जीवन में सरलता, व्यापार में सहजता :- अमर अग्रवाल

जीएसटी 2.0 का अनोखे अंदाज में उत्सव, रोशनी देना भाजपा की परंपरा :- अमर अग्रवाल

बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 3 सितम्बर 2025 को 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए गए फैसलों को देश की कर व्यवस्था का सबसे बड़ा सुधार बताते हुए पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर नगर विधायक अमर अग्रवाल ने 22 सितम्बर को होटल ग्रांड अम्बा बिलासपुर में हुए प्रेसवार्ता में कहा कि यह कदम आम जनता, किसानों और व्यापारियों सभी को राहत देगा और अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगा।
अग्रवाल ने बताया कि अब जीएसटी की संरचना और सरल हो गई है। पुरानी चार दरों की जगह केवल दो दरें 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रखी गई हैं, जबकि लग्जरी और हानिकारण वस्तुओं पर 40 प्रतिशत कर लागू होगा। उन्होंने कहा कि इससे रोजमर्रा की वस्तुएं जैसे दूध, पनीर, साबुन, शैम्पू, टूथपेस्ट और बच्चों की सामग्री सस्ती होंगी। किसानों को भी ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरण पर कम कर का सीधा लाभ मिलेगा।


स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करते हुए अग्रवाल ने कहा कि जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी समाप्त कर दी गई है। दवाइयों, ऑक्सीजन और जांच किट पर कर घटने से मरीजों और परिवारों पर आर्थिक बोझ कम होगा। इसी तरह गाड़ियॉ और मोटर सायकिल अब 28 प्रतिशत की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी दर पर उपलब्ध होंगी, जबकि शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए कॉपियों, पेंसिल और अन्य छात्र सामग्री को पूरी तरह करमुक्त किया गया है।
व्यापारियों और उद्यमियों के लिए सुधारों को अहम बताते हुए उन्होंने कहा कि अब एक ही सरल रिटर्न दाखिल करना होगा, रिफंड की प्रक्रिया तेज और अधिकतर ऑटोमेट होगी तथा छोटे व्यापारियों के लिए मोबाईल फ्रेंडली प्लेटफॉर्म उपलब्ध होगा। एसआई और डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल कर चोरी और फर्जी बिलिंग पर रोक लगाने में मदद करेगा।
छत्तीसगढ़ को होने वाले लाभ का जिक्र करते हुए अग्रवाल ने कहा कि खनिज और उद्योग क्षेत्रों में अनुपालन आसान होगा, छोटे और मझोले व्यापारियों को राहत मिलेगी और कर चोरी पर नियंत्रण से राज्य को अधिक राजस्व प्राप्त होगा। इससे नए उद्योग, निवेश और रोजगार की संभावनाएॅ मजबूत होंगी।
अमर अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी 2.0 केवल कर सुधार नहीं, बल्कि यह जनता के लिए नवरात्रि और दिवाली को तोहफा है। इससे जीवन में सरलता और व्यापार में सहजता आएगी और देश की आर्थिक प्रगति को नया बल मिलेगा।


प्रेसवार्ता के अंत में अग्रवाल ने जीएसटी 2.0 के शुभारंभ उत्सव को एक अनोखे अंदाज में केक के माध्यम से मनाया। उन्होंने केक पर दीप जलाते हुए कहा कि भाजपा हमेशा जोड़ने का काम करती है, दीप जलाने का काम करती है, कभी तोड़ने या अंधेरा फैलाने का नहीं। यह पार्टी हमेशा उजाले और रोशनी देने का काम करती है। यह उत्सव प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच का भी प्रतीक है, जिनका लक्ष्य देश और जनता के लिए सरसता, विकास और प्रगति लाना है।
प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार व बिलासपुर सांसद तोखन साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, महापौर पूजा विधानी, भाजपा जिला कोशाध्यक्ष गुलशन ऋशि सहित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS