Explore

Search

October 16, 2025 8:25 pm

घर से नाराज होकर निकले युवक का शव नदी में मिला

बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के ग्राम गनियारी से लापता युवक का शव चार दिन बाद देवरीखुर्द स्थित स्टापडेम में मिला है। रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पानी में शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची तोरवा पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पहचान के बाद शव का सोमवार को पीएम कराया गया।


गनियारी निवासी यतेंद्र गुप्ता (37) गांव में ही कंप्यूटर सेंटर चलाते थे। गुरुवार को यतेंद्र बिना बताए घर से निकल गए थे। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गए। अगले दिन उन्होंने उनकी तलाश शुरू की और कोटा थाने में गुम इंसान दर्ज कराया। पुलिस ने उनकी मोबाइल लोकेशन खंगाली, जिसमें आखिरी लोकेशन सरकंडा क्षेत्र में मिली। इस आधार पर पुलिस टीम और परिजन वहां तलाश करते रहे। साथ ही युवक के लापता होने की जानकारी आसपास के थानों में भी भेजी गई। इधर रविवार को देवरीखुर्द स्टापडेम के पास शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर आधार कार्ड की मदद से पहचान की। इसके बाद परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई गई। घटना की जानकारी मिलते ही घर में मातम छा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी भेजा गया है, लेकिन रविवार को अवकाश होने के कारण पीएम नहीं हो सका। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस का कहना है कि परिजनों से पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवक नाराज होकर घर से क्यों निकला और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। फिलहाल मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है। गांव और आसपास के क्षेत्र में इस घटना की चर्चा बनी हुई है। परिजन अचानक हुई इस घटना से सदमे में हैं, वहीं पुलिस मौत के कारणों का खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद करेगी।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS