रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपये के शराब घोटाले और काेल स्कैम में EOW ने आज बड़ी कार्रवाई शुरू की है। छत्तीसगढ़ के 10 अलग-अलग जगहों पर ईओडब्ल्यू की टीम ने एकसाथ छापामार कार्रवाई शुरू की है। घोटाले से जिन लोगों के तार जुड़े हुए हैं, उन सभी संभावित ठिकानों पर जांच एजेंसी के अफसरों ने दबिश दी है। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, EOW की टीम ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर चांपा में कई शराब और कोयला कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी है। EOW की टीम ने बिलासपुर में कोयला घोटाला मामले में छापा मारा है। रायपुर के देवनगरी स्थित शराब कारोबारी अवधेश यादव के घर पर भी EOW की टीम ने दबिश दी है और जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि, EOW की टीम ने रायपुर में 3 से 4 ठिकानों समेत प्रदेश में 10 ठिकानों पर छापा मारा है और सभी जगहों पर कार्रवाई जारी है। जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा में भी ईओडब्ल्यू की छापामार कार्रवाई चल रही है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस शासनकाल में सीएम सचिवालय में जुगाड़ के दम पर पहुंच सहायक ग्रेड टू कर्मचारी के निवास पर भी आज तड़के एसीबी ने दबिश दी। एसीबी के अफसर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। जानकारी के अनुसार कर्मचारी का बेटा कोयले के कारोबार करता है। सीएम सचिवालय में अटैच होने के बाद कोयले के कारोबार में कमाई को लेकर जांच एजेंसियों ने पड़ताल करना शुरू कर किया है।

प्रधान संपादक




