शनिवार 20 सितंबर को दोपहर 3 बजे लखीराम ऑडिटोरियम से निकलेगी भव्य शोभायात्रा
100 से ज्यादा बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योग नशा मुक्ति स्वच्छता देशभक्ति जैसे मुद्दों पर दिया संदेश
बिलासपुर। अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत अग्रवाल नवयुवक समिति की ओर से रविवार को अग्रसेन भवन जूनी लाइन में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 120 से अधिक बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कनिष्ठ वर्ग में 100 से ज्यादा बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योग नशा मुक्ति स्वच्छता देशभक्ति जैसे मुद्दों पर संदेश दिया। वहीं वरिष्ठ वर्ग कक्षा 5 से 10के 20 से अधिक प्रतिभागियों ने बदलते समाज, शिक्षा का दबाव, संविधान की रक्षा महिलाओं की भूमिका संस्कृति की सुरक्षा जैसे विषयों पर जागरूकता जगाई।

छोटे बच्चों ने स्पाइडरमैन सैनिक कानून की देवी झांसी की रानी गणपति भगवान कृष्ण महादेव और रानी सती दादी की वेशभूषा में मंच पर समां बांधा। किसी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया तो किसी ने पेड़ बचाने और प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश देकर दर्शकों की तालियां बटोरी।

कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वरिष्ठजन मंगतराम अग्रवाल, नित्यानंद अग्रवाल दीपक मोदी, शिव अग्रवाल, परसराम अग्रवाल सुनील सोथालिया एवं आदित्य अग्रवाल ने भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना कर किया। निर्णायक मंडल में एम.के. चतुर्वेदी श्रीमती अनु गर्ग रश्मि भंडाकर और प्रार्थना वर्मा शामिल रहीं।

समिति अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल सचिव सौरभ अग्रवाल सहित अनिल अग्रवाल सीए अंशुमन जाजोदिया कपिल जाजोदिया नितिन बेरीवाल महेश अग्रवाल मनीष अग्रवाल और अन्य पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने में भूमिका निभाई।
20 सितंबर को भव्य शोभायात्रा

समाज के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती के अवसर पर शनिवार 20 सितंबर को दोपहर 3 बजे लखीराम ऑडिटोरियम से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा सदर बाजार गोलबाजार तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड और अग्रसेन मार्ग से होते हुए अग्रसेन चौक पहुंचेगी।

गाजे-बाजे और आकर्षक झांकियों के साथ निकाली जाने वाली इस शोभायात्रा में 3000 से अधिक समाजजन शामिल होंगे। जगह-जगह समाजबंधुओं द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।

प्रधान संपादक




