बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय वसंत विहार स्थित रवीन्द्र भवन बुधवार को एक भव्य समारोह का गवाह बना। भगवान विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में 75 कोयला खनिक श्रमवीरों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 की भी शुरुआत हुई और उपस्थित जनसमूह ने स्वच्छता शपथ ली।

मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शहरी एवं आवासन कार्य राज्य मंत्री तथा बिलासपुर सांसद तोखन साहू, विशिष्ट अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसईसीएल सीएमडी हरीश दुहन ने की।
श्री साहू ने अपने संबोधन में कहा कि एसईसीएल द्वारा शुरू किए गए विश्वकर्मा अवार्ड्स सराहनीय पहल है। खनिकों का श्रम देश को ऊर्जा संपन्न बनाए रखने में अमूल्य योगदान दे रहा है। विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि खनिक देश की ऊर्जा सुरक्षा के प्रहरी हैं उनका समर्पण अनुपम है।

सीएमडी हरीश दुहन ने श्रमवीरों को सम्मानित करते हुए कहा कि एसईसीएल के सच्चे विश्वकर्मा हमारे खनिक हैं, जिनकी मेहनत से संस्था और देश दोनों गर्वित होते हैं।
अतिथियों ने किया पौधरोपण
समारोह की शुरुआत एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण से हुई। इसके बाद खदानों में ऑपरेशन मेंटेनेंस, सुपरवाइजरी कार्यों में जुटे नियमित व संविदा श्रमिकों को सम्मानित किया गया।
विश्वकर्मा सेवा संकल्प अभियान की झलक

विश्वकर्मा जयंती अवसर पर एसईसीएल मुख्यालय व सभी क्षेत्रों में एसईसीएल-17: विश्वकर्मा सेवा संकल्प अभियान के तहत 17 गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें स्वास्थ्य शिविर सतर्कता शपथ रक्तदान नशामुक्ति डिजिटल साक्षरता वित्तीय जागरूकता सुरक्षा जागरूकता जैसे कार्यक्रम शामिल रहे।

प्रधान संपादक




