शेष 16 लाख की रकम दिलाने के लिए डिप्टी GM ने मांगी थी पाँच लाख रुपए की रिश्वत
रायगढ़।भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की सबसे बड़ी कार्रवाई रायगढ़ जिले में सामने आई है। एनटीपीसी तिलाईपाली के उप महाप्रबंधक विजय दुबे को 4.50 लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
मुआवजा दिलाने के नाम पर मांगी रिश्वत
ग्राम तिलाईपाली निवासी सौदागर गुप्ता ने एसीबी को शिकायत दी थी। बताया कि जमीन और मकान अधिग्रहण के बाद 30 लाख रुपए मुआवजे में से 14 लाख मिल चुके हैं। शेष 16 लाख की रकम दिलाने के लिए डिप्टी GM ने 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी।
शिकायतकर्ता पहले ही 50 हजार रुपए दे चुका था। बाकी 4.50 लाख रुपए मंगलवार को देने की योजना बनी।
पेट्रोल पंप पर पकड़ा गया
शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने जाल बिछाया। आरोपी ने शिकायतकर्ता को घरघोड़ा के गोमती पेट्रोल पंप बुलाया। अपनी कार में बैठकर उसने 4.50 लाख रुपए स्वीकार किए। इसी दौरान टीम ने छापा मारकर उसे धर दबोचा।
राज्य का अब तक का सबसे बड़ा ट्रैप

एसीबी ने आरोपी से पूरी रकम जब्त कर ली है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया गया है।
एसीबी का कहना है कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद यह सबसे बड़ी रिश्वत की ट्रैप कार्रवाई है। आरोपी की अन्य संपत्तियों की जांच भी शुरू कर दी गई है।
प्रधान संपादक





