बिलासपुर। सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित समाज कल्याण विभाग के ब्लाइंड स्कूल से एक मूक-बधिर छात्र दीवार फांदकर फरार हो गया। घटना शुक्रवार की रात करीब एक बजे की है, जिसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को लगभग 12 घंटे बाद दी। इसके बाद पुलिस ने छात्र की तलाश शुरू कर दी है।

जशपुर निवासी उत्तम जगत (19) ने एक महीने पहले ही स्कूल में दाखिला लिया था और यहीं आवासीय सुविधा के साथ पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार की रात भोजन के बाद सभी छात्र अपने कमरे में चले गए, लेकिन अगली सुबह उत्तम लापता मिला। प्रबंधन ने पहले खुद ही उसकी खोजबीन की और दोपहर तक पता न चलने पर पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज में छात्र दीवार फांदते हुए नजर आया। फिलहाल पुलिस बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए उसकी तलाश कर रही है।
छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला भी ताजा
इसी परिसर के बगल में संचालित आश्रयदत्त कर्मशाला में कोरबा की एक छात्रा प्रशिक्षण ले रही थी। करीब एक महीने पहले उसकी लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि उसे छत से धक्का दिया गया, हालांकि पुलिस जांच में यह आत्महत्या निकली। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
पिछले दिनों छात्रा की मौत और अब छात्र के फरार होने की घटना के बाद ब्लाइंड स्कूल प्रबंधन कटघरे में है। पुलिस को देर से सूचना देना और सुरक्षा में लापरवाही गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब यह जांच का विषय है कि आखिर किन परिस्थितियों में छात्र आधी रात को स्कूल से भागा।

प्रधान संपादक

