Explore

Search

September 14, 2025 3:22 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

भारतीय स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य परिषद की बैठक सम्पन्न, सांसद बृजमोहन करेंगे राज्यव्यापी दौरा

बिलासपुर।भारतीय स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य परिषद की बैठक शनिवार को रायपुर सांसद एवं संस्था के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जंबूरी की तैयारियों सदस्यता विस्तार समाजोपयोगी अभियानों और संगठन को सशक्त बनाने पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने घोषणा की कि वह नव भारत निर्माण थीम पर प्रदेश के 33 जिलों का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय स्काउट्स एंड गाइड्स एक गौरवशाली संस्था है जो अनुशासन सेवा भाव और समाज निर्माण की भावना को मजबूती देती है।

राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने बताया कि नवंबर में लखनऊ में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जंबूरी में छत्तीसगढ़ से 313 रोवर्स-रेंजर्स हिस्सा लेंगे। वहीं, रायपुर में दिसंबर में होने वाली अंतरराष्ट्रीय जंबूरी में विश्वभर से 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है, जिनमें से 3 हजार प्रतिभागी छत्तीसगढ़ से होंगे।

बैठक में एक पेड़ माँ के नाम अभियान की भी शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत प्रत्येक जिले में 1000 पौधों का रोपण किया जाएगा। साथ ही प्राकृतिक आपदा के समय राहत कार्यों में स्काउट्स-गाइड्स की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया।

सदस्यता विस्तार अभियान के तहत छोटे जिलों से 10 और बड़े जिलों से 20 प्रतिष्ठित नागरिकों, उद्योगपतियों एवं व्यापारियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया। कॉलेजों और निजी विश्वविद्यालयों में भी रोवर्स-रेंजर्स इकाइयां शुरू करने की योजना बनाई गई।

संस्था की गतिविधियों को व्यापक पहचान दिलाने के लिए मीडिया सेल और सोशल मीडिया टीम गठित करने पर सहमति बनी। इसके अलावा, रायपुर लोकसभा क्षेत्र में होने वाले सांसद खेल महोत्सव में वालंटियर की जिम्मेदारी स्काउट्स एंड गाइड्स को सौंपी गई।

बैठक में पूर्व पदाधिकारी एवं वर्तमान में छत्तीसगढ़ मत्स्य कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत लाल मटियारा और छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रवाल उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा सुनीता बोहरा, उर्वशी भीमा मंडावी राजेंद्र गोलछा, कोषाध्यक्ष मुरली शर्मा सहित राज्य परिषद सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेन्द्र मिश्रा ने किया और आभार प्रभारी राज्य सचिव सरिता पांडेय ने व्यक्त किया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS