अग्रसेन अंताक्षरी म्यूजिकल कार्निवल में 150 प्रतिभागियों ने फिल्मी गीतों से बांधा समां समाज के लोग झूमे
बिलासपुर। अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा रविवार को होटल लोटस में अग्रसेन अंताक्षरी म्यूजिकल कार्निवल का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज की 150 से अधिक महिलाओं और पुरुषों ने एक से बढ़कर एक फिल्मी व देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। देर रात तक चले गीत-संगीत कार्यक्रम में महिलाएं पुरुष व बच्चे जमकर झूमे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक धर्मजीत सिंह ने अग्रसेन जयंती समारोह की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि 15 दिनों तक चलने वाले इन आयोजनों से समाज में ऊर्जा और एकता का संदेश जाता है। उन्होंने कहा भगवान अग्रसेन की कृपा हम सब पर बनी रहे। मैं अपने परिवार के बीच आया हूं अग्रवाल समाज से मेरा आत्मीय रिश्ता है।
अग्रवाल सभा अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने बताया कि समाज के सभी वर्गों ने संगठित होकर विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। अंताक्षरी में 49 से अधिक टीमों ने भाग लिया और गीतों की प्रस्तुति से वातावरण मंत्रमुग्ध हो गया।
इस अवसर पर बृजमोहन अग्रवाल सुनील सोथालिया मनीष अग्रवाल चतुर्भुज अग्रवाल अनिल अग्रवाल किशन बुधिया मुकेश अग्रवाल दिलीप पालीवाल कपिल जाजोदिया किसलय जाजोदिया अर्जुन अग्रवाल, गिरीश पालीवाल समेत बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। विधायक धर्मजीत सिंह का स्वागत स्मृति चिन्ह और श्रीफल-सााल से किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता में 500 बच्चों ने दिखाया दम

अग्रसेन जयंती समारोह के तहत रविवार सुबह बिलासा कन्या महाविद्यालय मिनी पिक स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। लकी लकी गेम, बास्केट गेम, रस्साकशी बैडमिंटन स्लो मोटरसाइकिल रेस जैसी रोमांचक प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 6:30 बजे तक चली। बैडमिंटन मुकाबले में 80 से अधिक बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया। मिठाई दौड़ और प्राथमिक कक्षाओं के लिए विशेष खेल आकर्षण का केंद्र बने।

खेलों के सफल आयोजन में वेंकटेश अग्रवाल नवीन जाजोदिया रमेश बुधिया, राकेश गोयल विकास निशानियां, अमेश बुधिया अमित चौधरी अंकुर अग्रवाल अनन्य बजाज सौरभ अग्रवाल मोनिल निशानियांए संजय मुरारका शरद मुरारका सहित अग्रवाल नवयुवक समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

प्रधान संपादक

