Explore

Search

October 24, 2025 2:29 am

अगस्त में एसईसीएल ने बनाया नया कीर्तिमान, 1401 रेक कोयला डिस्पैच

बिलासपुर।एसईसीएल ने अगस्त 2025 में कोयला प्रेषण का नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने इस माह 1401 रेक कोयला देशभर के ताप विद्युत संयंत्रों तक पहुँचाया। यह आँकड़ा पिछले वर्ष अगस्त 2024 में हुए 1042 रेक की तुलना में करीब 34.45 प्रतिशत अधिक है।

मेगाप्रोजेक्ट्स में गेवरा से 268 रेक, दीपका से 202 रेक और कुसमुंडा से 271 रेक कोयला भेजा गया। वहीं रायगढ़ क्षेत्र ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 248 रेक का डिस्पैच किया।

वित्तीय वर्ष 2025-26 की अप्रैल से अगस्त अवधि में एसईसीएल ने अब तक 7699 रेक कोयला प्रेषित किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.21 प्रतिशत अधिक है। रेल मार्ग से कुल प्रेषण में भी 9.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश चंद्रा ने बताया कि तेजी से लागू हो रहे एफएमसी फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट्स इस उपलब्धि में अहम साबित हो रहे हैं। रेल मार्ग से प्रेषण न केवल अधिक कुशल है, बल्कि यह आर्थिक और पर्यावरणीय दृष्टि से भी लाभकारी है।

वर्तमान में एसईसीएल में 17 एफएमसी प्रोजेक्ट्स क्रियान्वित हो रहे हैं, जिनकी संयुक्त क्षमता 233 मिलियन टन प्रति वर्ष है। इनमें से 9 प्रोजेक्ट्स पहले ही शुरू हो चुके हैं, जबकि शेष 8 प्रोजेक्ट्स अगले 2–3 वर्षों में पूरे होने की संभावना है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS