छत्तीसगढ़।छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मंगलवार देर रात भारी वर्षा के कारण लुत्ती (सतबहिनी) बांध टूट गया, जिससे दो घर बह गए। हादसे में एक ही परिवार के कई सदस्य बह गए। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है तीन लोग घायल हैं जबकि तीन अन्य लापता बताए जा रहे हैं। जिला प्रशासन एनडीआरएफ एसडीआरएफ और स्थानीय टीमें राहत व बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, रामानुजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम धनेशपुर स्थित बांध 1981 में बनाया गया था। मंगलवार रात करीब 11 बजे बांध टूटने के बाद पानी की तेज धारा में दो घर बह गए। घरों में मौजूद एक ही परिवार के आठ लोग बह गए। अब तक चार शव बरामद किए जा चुके हैं, जिनमें दो महिलाओं के शव रात में ही मिले थे। तीन लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन की तलाश जारी है।
हादसे में कई मवेशियों की मौत हुई है और खेतों में खड़ी फसलें भी नष्ट हो गई हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया गहरा शोक
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुखद और पीड़ादायी घटना है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाए तथा मकान, फसल और पशुहानि का विस्तृत सर्वे कर शीघ्र राहत सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है और राहत-बचाव कार्य पूरी तत्परता से जारी है।

प्रधान संपादक

