Explore

Search

October 23, 2025 10:35 am

ऑपरेशन अंकुश: जशपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, साइबर ठग रायपुर से गिरफ्तार

जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की पुलिस ने साइबर ठगी और म्यूल अकाउंट संचालन के मामले में फरार आरोपी फिरोज खान को रायपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने खुद को मानवाधिकार कार्यकर्ता बताकर एक महिला व्यवसायी को झांसे में लिया और उसके बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल सिम अपने कब्जे में कर लिया। बाद में उक्त खाते से लगभग 40 लाख रुपये के संदिग्ध लेन-देन किए गए।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी ने व्यवसायी महिला के खाते से ढाई लाख रुपये से अधिक की रकम भी निकाल ली थी। तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने आरोपी को रायपुर से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि मामले में बीएनएस की धारा 317(2)(4), 318(4) और 61(2)(a) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान फिरोज खान (40), निवासी रामपुर, थाना करतला, जिला कोरबा, के रूप में हुई है।

एसएसपी ने कहा कि जशपुर पुलिस म्यूल अकाउंट और साइबर अपराधों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कुछ और नामों का खुलासा हुआ है और आगे की जांच में और गिरफ्तारियां संभव हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS