तखतपुर और बेलगहना में औसत से अधिक वर्षा, कई तहसीलों में कमी,सामान्य बारिश के बावजूद खरीफ की फसलें फिलहाल सुरक्षित
बिलासपुर।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 843.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है, जो कि पिछले दस वर्षों की औसत वर्षा 875.4 मिलीमीटर का लगभग 96.3 प्रतिशत है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जिले में वर्षा की स्थिति सामान्य मानी जा रही है।
जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को जारी दैनिक वर्षा प्रतिवेदन के मुताबिक जिले में आज (2 सितम्बर) 47.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
प्रतिवेदन में बताया गया है कि तखतपुर (1031.4 मिमी) और बेलगहना (1090.4 मिमी) तहसील में औसत से अधिक वर्षा हुई है। तखतपुर में औसत के मुकाबले 109.4 प्रतिशत और बेलगहना में 123.6 प्रतिशत वर्षा दर्ज की गई है। वहीं, बिल्हा (735.1 मिमी), मस्तूरी (723.7 मिमी), कोटा (694.4 मिमी), सीपत (796.4 मिमी), बोदरी (733.2 मिमी), बेलतरा (798.0 मिमी) और पचपेडी (754.6 मिमी) तहसीलों में औसत से कम बारिश दर्ज हुई है।
जिले में सबसे अधिक वर्षा बेलगहना तहसील में और सबसे कम वर्षा मस्तूरी तहसील में दर्ज की गई है।
कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जिले में औसत के करीब वर्षा होने से खरीफ फसलों की स्थिति सामान्य है। जहां अधिक वर्षा हुई है वहां धान की रोपाई और बढ़वार अच्छी है, जबकि औसत से कम वर्षा वाले क्षेत्रों में नमी की कमी से किसानों को हल्की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यदि सितम्बर माह में सामान्य वर्षा होती है तो जिले की कृषि गतिविधियां प्रभावित नहीं होंगी।

प्रधान संपादक




