बिलासपुर। रतनपुर थाना प्रभारी पिछले कुछ दिनों से थाने पर नियंत्रण नहीं रख पा रहे थे जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने नाराज़गी जाहिर की और तत्काल कार्रवाई करते हुए निरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए।
जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक संजय सिंह राजपूत को रक्षित केन्द्र बिलासपुर से स्थानांतरित कर थाना प्रभारी रतनपुर पदस्थ किया गया है। वहीं निरीक्षक रवि शंकर तिवारी को रेंज सायबर थाना बिलासपुर से हटाकर थाना प्रभारी हिरी बनाया गया है। इसके अलावा निरीक्षक रजनीश सिंह को रक्षित केन्द्र बिलासपुर से स्थानांतरित कर रेंज सायबर थाना बिलासपुर भेजा गया है।

एसएसपी सिंह ने निर्देश दिए हैं कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ही रहकर कार्य करेंगे ताकि आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।
एसएसपी के इस कदम को पुलिस की कार्यशैली सुधारने और जनता का भरोसा बनाए रखने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

प्रधान संपादक




