Explore

Search

October 23, 2025 2:41 pm

फर्जी आईबी अधिकारी बनकर लोगों को गुमराह करने वाला युवक रायपुर में गिरफ्तार

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने इंटेलीजेंस ब्यूरो आईबी अधिकारी बनकर लोगों को गुमराह करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वाहन चेकिंग के दौरान फर्जी पहचान पत्र दिखाकर खुद को आईबी अधिकारी बताया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार रात थाना आमानाका की टीम नंदनवन जीई रोड स्थित चंदनडीह चौक पर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार और लापरवाही से स्कूटी क्रमांक MP04 YJ 1386 चला रहे एक व्यक्ति को रोका गया। वाहन चालक ने अपना नाम विशाल कुमार निवासी भोपाल वर्तमान में टिकरापारा रायपुर बताया।

चालान से बचने के लिए उसने भारत सरकार, गृह मंत्रालय के नाम से जारी कथित आईबी अधिकारी का पहचान पत्र पुलिस को दिखाया और कार्रवाई से रोकने की कोशिश की। पुलिस को संदेह होने पर जांच की गई जिसमें आईडी कार्ड फर्जी पाया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी इस फर्जी पहचान पत्र का उपयोग कर लोगों पर रौब जमाता था और छल करता था। उसके खिलाफ थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 286/25 दर्ज कर भादंसं की धारा 319(2), 336(3), 340(2) तथा मोटरयान अधिनियम की धारा 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके दौरान आरोपी पकड़ा गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS