Explore

Search

January 26, 2026 12:16 pm

बाइक की टक्कर से साइकिल सवार वृद्ध की मौत

बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र के लोखंडी गांव में बुधवार की सुबह हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। तेज रफ्तार बाइक चालक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


लोखंडी निवासी प्रदीप पटेल (31) किसान हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके दादा लक्ष्मण प्रसाद पटेल रोजाना की तरह बुधवार की सुबह साइकिल से गांव में सब्जी बेचने निकले थे। सब्जी बेचकर करीब साढ़े 11 बजे वे घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव में ही सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और लक्ष्मण प्रसाद गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। हादसे के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। खबर मिलते ही प्रदीप पटेल व उनका छोटा भाई सतीश घटनास्थल पहुंचे। दोनों ने ग्रामीणों की मदद से घायल लक्ष्मण प्रसाद को तत्काल सिम्स अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया। लेकिन गंभीर चोट लगने के कारण दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे से परिजनों और ग्रामीणों में गम का माहौल है। प्रदीप पटेल की शिकायत पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS