रायपुर।प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा की अध्यक्षता में नवा रायपुर स्थित टीआरटीआई सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं एवं निर्माणाधीन ट्राइबल संग्रहालय के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 275 (1) की राशि से रायपुर एवं अन्य जिलों में आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए ज्ञानोदय ट्राईबल एजुकेशन सिटी बनाई जाएगी। इस कार्ययोजना को भारत सरकार से अनुमोदन पश्चात मूर्त रूप दिया जाएगा।

बैठक में प्रमुख सचिव ने विभागीय योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर गंभीरता से कार्यवाही कर प्रकरणों का शीघ्र निपटारा किया जाए। उन्होंने लंबित ऑडिट कंडिकाओं के निराकरण के लिए बजट शाखा के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही ई-फाईल व्यवस्था को पूरी तरह लागू कर शासन को भेजी जाने वाली सभी नस्तियां अब केवल ई-फाईल के माध्यम से ही प्रेषित करने के निर्देश दिए।
प्रमुख सचिव ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही पुस्तक-कॉपी वितरण गणवेश उपलब्धता एवं छात्रावास भवनों में सौर पैनल लगाने के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक में वन अधिकार पत्र वितरण और डिजिटाइजेशन की स्थिति की समीक्षा भी की गई।

उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय के निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण कर सभी 16 गैलरियों के कार्यों की प्रगति देखी और कहा कि संग्रहालय का कार्य 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण हो। उन्होंने निर्देश दिए कि संग्रहालय में उच्च गुणवत्तायुक्त एवं मानकीकृत सामग्री का प्रयोग किया जाए। साथ ही सोवेनियर शॉप को गढ़ कलेवा, ट्रायफेड या अन्य प्रतिष्ठित संस्था को ट्राईबल उत्पादों की बिक्री की शर्त के साथ दिया जाए। संग्रहालय के फर्श पर आदिवासी कलाकारों की आर्ट्स अंकित करने तथा भगवान बिरसा मुंडा एवं रानी गाइडल्यू की मूर्तियां लगाने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी निगम के संचालक जगदीश कुमार सोनकर ने निगम की कार्ययोजना, ऋण वसूली की स्थिति एवं प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना के संबंध में जानकारी दी। आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रस्तावित आयोजनों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।
बैठक को आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर ने भी संबोधित किया। बैठक में संयुक्त सचिव बी.के. राजपूत, टीआरटीआई संचालक अनिमेष नेताम, उपायुक्त गायत्री नेताम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधान संपादक




