मृतका संगीता केंवट पति संजू केंवट, निवासी धुर्राभाठा, जिला बलौदाबाजार की ,भाटापारा ग्रामीण थाने में दर्ज है गुमशुदगी की रिपोर्ट
बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के शिवटिकारी गांव में रविवार को शिवनाथ नदी के किनारे बोरे में बंधी महिला की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बोरे से आ रही तेज दुर्गंध को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बोरा खुलवाया तो उसके अंदर महिला का शव मिला। लाश के शरीर पर लोहे के तार से बड़े-बड़े पत्थर बांधे गए थे। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए नदी में फेंका गया।

डीएसपी लालचंद मोहले ने बताया कि रविवार को शिवटिकारी गांव में शिवनाथ नदी पर महिला की लाश मिली थी। जांच के दौरान मृतका की पहचान संगीता केंवट (22 वर्ष) पति संजू केंवट, निवासी धुर्राभाठा, जिला बलौदाबाजार के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि संगीता पिछले चार दिन से घर से लापता थी। इस संबंध में उसके परिजनों ने भाटापारा ग्रामीण थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में शक संगीता के पति संजू केंवट पर ही है। संगीता और संजू के बीच पारिवारिक विवाद की बातें सामने आई हैं। आशंका है कि इसी विवाद के चलते पति ने ही उसकी हत्या कर शव को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया। हालांकि, हत्या के पीछे वास्तविक कारण क्या था, यह संजू के गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल संजू केंवट फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के तरीके और समय को लेकर स्थिति साफ हो सकेगी। डीएसपी मोहले ने बताया कि प्रकरण की डायरी पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद भाटापारा पुलिस के सुपुर्द की जाएगी। आगे की जांच वहीं से की जाएगी। पुलिस का कहना है कि आरोपित के पकड़े जाने पर हत्या के पीछे की पूरी कहानी सामने आएगी। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

प्रधान संपादक




